छतरपुर। जिले में खजुराहो के नजदीक गांव बेनीगंज मे तेंदुए ने एक किसान पर हमला कर दिया. जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो में भर्ती किया गया. जहां एमएलसी कराने के बाद उसका इलाज किया गया.
किसान अलमा अहिरवार ने बताया कि, जब वह अपने गांव के नजदीक नाले के उस पार अपने पिपरमेंट के खेत में था, उसी समय भूसे के ढेर के पीछे छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला किया. जिससे उसके सिर, माथे और हाथ में गहरे घाव हो गए. वहीं वन विभाग ने बेनीगंज बीट में हुई इस घटना में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.