छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा के नेशनल हाइवे 47 पर सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. घर से खेत जा रहे एक किसान को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया, हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी कंटेनर के नीचे आकर चकनाचूर हो गई और स्कूटी चालक किसान की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पांढुर्णा के मोरडोंगरी गांव में रहने वाले 55 साल के किसान केशव पराड़कर हर दिन की तरह सोमवार को भी खेत जाने के लिए स्कूटी से निकले थे. वहीं फोरलेन हाइवे को पार कराते समय तेज रफ्तार कंटेनर ने बुरी तरह रौंद दिया, जिससे किसान सीधे कंटेनर के अंदर घुस गया. किसान को घायल अवस्था में पांढुर्णा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं पुलिस ने कंटेनर सहित चालक को गिरफ्तार कर, अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.