छतरपुर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद उसके परिजन शव को टैक्सी से लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए और शव को एसपी कार्यालय के सामने रखकर जाम लगा दिया. मामले की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल के साथ छतरपुर सीएसपी उमेश शुक्ला मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवार पुलिस पर आरोप लगा रहा था कि थाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस आरोपियों पर ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का विवाद पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला से हो गया था, जिसके चलते उसने फांसी लगा ली. परिवार के लोगों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली महिला और उसका परिवार लगातार उसे परेशान करते थे.
जिससे तंग आकर उसने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया. मृतिका के परिजनों का कहना है कि जब वो थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी एफआईआर नहीं लिखी. यही वजह थी कि पोस्टमार्टम के बाद परिवार और मोहल्ले के लोग मृतिका के शव को एसपी ऑफिस लेकर पहुंचे थे.
जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ सीएसपी उमेश शुक्ला, थाना कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह दांगी पहुंच गए और परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया. मामले में सीएसपी उमेश शुक्ला का कहना है कि जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.