ETV Bharat / state

नाबालिग हत्याकांड मामले में परिजनों ने किया तहसील का घेराव, सीबीआई जांच की लगाई गुहार - Misdemeanor murder

छतरपुर के पांढुर्णा विकासखण्ड में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में मृतका के परिजनों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया. वहीं परिजनों ने मृतिका के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराकर सीबीआई जांच की मांग की है.

Minor homicide
नाबालिग हत्याकांड
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:09 PM IST

छतरपुर। पांढुर्णा विकासखण्ड के ग्राम पाठई में 18 जनवरी की रात घर से लापता हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में मृतका के परिजनों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया. माता पिता और गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारीयो ने पांढुर्णा तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम कमलनाथ के नाम पांढुर्णा नायाब तहसीलदार भरतसिंह वटटे को ज्ञापन सौंपा.

नाबालिग हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग

परिजन मृतका का दोबारा पोस्टमार्टम कराने के साथ मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. मृतका के पिता ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी को कुछ युवक घर से उठा ले गए थे. इस दौरान उसके माता-पिता खेत मे सिंचाई करने गए थे. जब वो घर पहुंचे तो बेटी घर पर नहीं थी. जिसके बाद 25 जनवरी को उसकी लाश जंगल मे सड़ी-गली हालत में मिली थी.

पांढुर्णा के डॉक्टरों पर नही भरोसा, भोपाल में हो पोस्टमार्टम

नाबालिग के पिता ने सरकार से मांग की हैं कि पांढुर्णा के जिन डॉक्टरों ने मृतका का पोस्टमार्टम किया था. उन्होंने रिपोर्ट में मौत की वजह नहीं बताई, उन्हें इन डॉक्टरों पर भरोसा नही हैं. इसीलिए मृतक का पोस्टमार्टम भोपाल मेडिकल कॉलेज में कराया जाए.

लावाघोघरी टीआई ने पोस्टमार्टम के लिए मांगे थे तीन हजार रूपए

25 जनवरी को इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद लावाघोघरी पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को पांढुर्णा लेकर आना था, इसके लिए लावाघोघरी पुलिस ने मृतक के माता-पिता से रुपये की मांग की. उसके बाद शव को पांढुर्णा लाया गया.

छतरपुर। पांढुर्णा विकासखण्ड के ग्राम पाठई में 18 जनवरी की रात घर से लापता हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में मृतका के परिजनों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया. माता पिता और गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारीयो ने पांढुर्णा तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम कमलनाथ के नाम पांढुर्णा नायाब तहसीलदार भरतसिंह वटटे को ज्ञापन सौंपा.

नाबालिग हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग

परिजन मृतका का दोबारा पोस्टमार्टम कराने के साथ मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. मृतका के पिता ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी को कुछ युवक घर से उठा ले गए थे. इस दौरान उसके माता-पिता खेत मे सिंचाई करने गए थे. जब वो घर पहुंचे तो बेटी घर पर नहीं थी. जिसके बाद 25 जनवरी को उसकी लाश जंगल मे सड़ी-गली हालत में मिली थी.

पांढुर्णा के डॉक्टरों पर नही भरोसा, भोपाल में हो पोस्टमार्टम

नाबालिग के पिता ने सरकार से मांग की हैं कि पांढुर्णा के जिन डॉक्टरों ने मृतका का पोस्टमार्टम किया था. उन्होंने रिपोर्ट में मौत की वजह नहीं बताई, उन्हें इन डॉक्टरों पर भरोसा नही हैं. इसीलिए मृतक का पोस्टमार्टम भोपाल मेडिकल कॉलेज में कराया जाए.

लावाघोघरी टीआई ने पोस्टमार्टम के लिए मांगे थे तीन हजार रूपए

25 जनवरी को इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद लावाघोघरी पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को पांढुर्णा लेकर आना था, इसके लिए लावाघोघरी पुलिस ने मृतक के माता-पिता से रुपये की मांग की. उसके बाद शव को पांढुर्णा लाया गया.

Intro:
पाठई नााबलीक हत्याकांड : दोबारा पीएम की मांग , सीबीआई की हो जांच

मृतक नाबालिक के माता पिता ने घेरा पांढुर्णा तहसील कार्यालय

लावाघोघरी टीआई को सस्पेंड की मांग

फोटो:-

पांढुर्णा तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौपते मृतक के परिजन

पांढुर्णा :-

पांढुर्णा तहसील कार्यालय के सामने नारेबाजी कर रहे यह एक आदिवासी परिवार हैं जो 17 साल की नाबालिक बेटी का दोबारा पोस्टमार्टम करने और उस हत्याकांड की सीबीआई जांच की गुहार प्रशासन से कर रहे है
दरअसल पांढुर्णा विकासखण्ड के ग्राम पाठई में 18 जनवरी की रात घर से लापता हुई नाबालिक बालिका के दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतारने के मामले में आज मृतक के माता पिता और गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारीयो ने पांढुर्णा तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पांढुर्णा नायाब तहसीलदार भरतसिंह वटटे को ज्ञापन सौपकर मृतक बालिका का दोबारा पीएम कर इस मामले की सीबीआई की मांग कमलनाथ सरकार से की हैं

18 को घर से हुई थी गायब , 25 को जंगल मे मिली थी लाश :-

मृतक के पिता भीमराव वट्टी ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी साधना को 18 जनवरी की रात को युवकों द्वारा घर से उठाकर ले गए थे इस दौरान उसके माता पिता खेत मे सिंचाई करने गए थे जब वह घर पहुचे उस दौरान उसकी बेटी नही दिखाई देने से हड़कंप मच गया था उसके बाद 25 जनवरी को उसकी लाश जंगल मे सडी गली हालत में मिली थी


पांढुर्णा के डॉक्टरों पर नही भरोसा , भोपाल में हो पीएम :-

नाबालिक के पिता भीमराव वट्टी , मा समिया वट्टी , जनपत सदस्य सुगन्धी धुर्वे , गोंडवाना के सचिव कृष्णकुमार बर्डे , संजय परतेती , राजकीर्ति ठवरे वासुदेव कुमरे सहित अन्य लोगो ने सरकार से मांग की हैं कि पांढुर्णा के जिन डाक्टरो ने मृतक का पोस्टमार्टम किया था उन्होंने पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह नही बताई गई इसलिए उन्हें इन डॉक्टरों पर भरोसा नही हैं इसलिए मृतक का पोस्टमार्टम भोपाल मेडिकल कॉलेज में कराया जाय


लावाघोघरी टीआई ने मांगे थे ₹3 हजार :-

25 जनवरी को इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद लावाघोघरी पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को पांढुर्णा लेकर आना था इसके लिए लावाघोघरी पुलिस ने मृतक के माता पिता से रुपये की मांग की उसके बाद शव को पांढुर्णा लाया गया उसके बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया गया लेकिन शव सड़ा गला होने से पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने नही आई जिसके चलते मृतक का शव पांढुर्णा में ही दफनाया गया हैं


माता पिता ने सरकार के सामने रखी 6 मांगे :-

1:- मृतक का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाय
2:- इस हत्याकांड और दुष्कर्म की जांच सीबीआई करे
3:- हत्यारो को सरकार फांसी की सजा से दंडित करे
4:- मृतक के घर से लेकर घस्टनस्थल तक बारीकी से जांच करे।
5:-मृतक के परिजनों को ₹25 लाख की सहायता देकर ₹50 हजार प्रशासन दे
6:-लावाघोघरी पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही हो

( बाईट )

1:- समिया वट्टी ( मृतक की माता )


2:- सुगंधा धुर्वे ( परिजन )
Body:
पाठई नााबलीक हत्याकांड : दोबारा पीएम की मांग , सीबीआई की हो जांच

मृतक नाबालिक के माता पिता ने घेरा पांढुर्णा तहसील कार्यालय

लावाघोघरी टीआई को सस्पेंड की मांग

फोटो:-

पांढुर्णा तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौपते मृतक के परिजन

पांढुर्णा :-

पांढुर्णा तहसील कार्यालय के सामने नारेबाजी कर रहे यह एक आदिवासी परिवार हैं जो 17 साल की नाबालिक बेटी का दोबारा पोस्टमार्टम करने और उस हत्याकांड की सीबीआई जांच की गुहार प्रशासन से कर रहे है
दरअसल पांढुर्णा विकासखण्ड के ग्राम पाठई में 18 जनवरी की रात घर से लापता हुई नाबालिक बालिका के दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतारने के मामले में आज मृतक के माता पिता और गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारीयो ने पांढुर्णा तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पांढुर्णा नायाब तहसीलदार भरतसिंह वटटे को ज्ञापन सौपकर मृतक बालिका का दोबारा पीएम कर इस मामले की सीबीआई की मांग कमलनाथ सरकार से की हैं

18 को घर से हुई थी गायब , 25 को जंगल मे मिली थी लाश :-

मृतक के पिता भीमराव वट्टी ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी साधना को 18 जनवरी की रात को युवकों द्वारा घर से उठाकर ले गए थे इस दौरान उसके माता पिता खेत मे सिंचाई करने गए थे जब वह घर पहुचे उस दौरान उसकी बेटी नही दिखाई देने से हड़कंप मच गया था उसके बाद 25 जनवरी को उसकी लाश जंगल मे सडी गली हालत में मिली थी


पांढुर्णा के डॉक्टरों पर नही भरोसा , भोपाल में हो पीएम :-

नाबालिक के पिता भीमराव वट्टी , मा समिया वट्टी , जनपत सदस्य सुगन्धी धुर्वे , गोंडवाना के सचिव कृष्णकुमार बर्डे , संजय परतेती , राजकीर्ति ठवरे वासुदेव कुमरे सहित अन्य लोगो ने सरकार से मांग की हैं कि पांढुर्णा के जिन डाक्टरो ने मृतक का पोस्टमार्टम किया था उन्होंने पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह नही बताई गई इसलिए उन्हें इन डॉक्टरों पर भरोसा नही हैं इसलिए मृतक का पोस्टमार्टम भोपाल मेडिकल कॉलेज में कराया जाय


लावाघोघरी टीआई ने मांगे थे ₹3 हजार :-

25 जनवरी को इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद लावाघोघरी पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को पांढुर्णा लेकर आना था इसके लिए लावाघोघरी पुलिस ने मृतक के माता पिता से रुपये की मांग की उसके बाद शव को पांढुर्णा लाया गया उसके बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया गया लेकिन शव सड़ा गला होने से पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने नही आई जिसके चलते मृतक का शव पांढुर्णा में ही दफनाया गया हैं


माता पिता ने सरकार के सामने रखी 6 मांगे :-

1:- मृतक का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाय
2:- इस हत्याकांड और दुष्कर्म की जांच सीबीआई करे
3:- हत्यारो को सरकार फांसी की सजा से दंडित करे
4:- मृतक के घर से लेकर घस्टनस्थल तक बारीकी से जांच करे।
5:-मृतक के परिजनों को ₹25 लाख की सहायता देकर ₹50 हजार प्रशासन दे
6:-लावाघोघरी पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही हो

( बाईट )

1:- समिया वट्टी ( मृतक की माता )


2:- सुगंधा धुर्वे ( परिजन )
Conclusion:
पाठई नााबलीक हत्याकांड : दोबारा पीएम की मांग , सीबीआई की हो जांच

मृतक नाबालिक के माता पिता ने घेरा पांढुर्णा तहसील कार्यालय

लावाघोघरी टीआई को सस्पेंड की मांग

फोटो:-

पांढुर्णा तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौपते मृतक के परिजन

पांढुर्णा :-

पांढुर्णा तहसील कार्यालय के सामने नारेबाजी कर रहे यह एक आदिवासी परिवार हैं जो 17 साल की नाबालिक बेटी का दोबारा पोस्टमार्टम करने और उस हत्याकांड की सीबीआई जांच की गुहार प्रशासन से कर रहे है
दरअसल पांढुर्णा विकासखण्ड के ग्राम पाठई में 18 जनवरी की रात घर से लापता हुई नाबालिक बालिका के दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतारने के मामले में आज मृतक के माता पिता और गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारीयो ने पांढुर्णा तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पांढुर्णा नायाब तहसीलदार भरतसिंह वटटे को ज्ञापन सौपकर मृतक बालिका का दोबारा पीएम कर इस मामले की सीबीआई की मांग कमलनाथ सरकार से की हैं

18 को घर से हुई थी गायब , 25 को जंगल मे मिली थी लाश :-

मृतक के पिता भीमराव वट्टी ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी साधना को 18 जनवरी की रात को युवकों द्वारा घर से उठाकर ले गए थे इस दौरान उसके माता पिता खेत मे सिंचाई करने गए थे जब वह घर पहुचे उस दौरान उसकी बेटी नही दिखाई देने से हड़कंप मच गया था उसके बाद 25 जनवरी को उसकी लाश जंगल मे सडी गली हालत में मिली थी


पांढुर्णा के डॉक्टरों पर नही भरोसा , भोपाल में हो पीएम :-

नाबालिक के पिता भीमराव वट्टी , मा समिया वट्टी , जनपत सदस्य सुगन्धी धुर्वे , गोंडवाना के सचिव कृष्णकुमार बर्डे , संजय परतेती , राजकीर्ति ठवरे वासुदेव कुमरे सहित अन्य लोगो ने सरकार से मांग की हैं कि पांढुर्णा के जिन डाक्टरो ने मृतक का पोस्टमार्टम किया था उन्होंने पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह नही बताई गई इसलिए उन्हें इन डॉक्टरों पर भरोसा नही हैं इसलिए मृतक का पोस्टमार्टम भोपाल मेडिकल कॉलेज में कराया जाय


लावाघोघरी टीआई ने मांगे थे ₹3 हजार :-

25 जनवरी को इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद लावाघोघरी पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को पांढुर्णा लेकर आना था इसके लिए लावाघोघरी पुलिस ने मृतक के माता पिता से रुपये की मांग की उसके बाद शव को पांढुर्णा लाया गया उसके बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया गया लेकिन शव सड़ा गला होने से पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने नही आई जिसके चलते मृतक का शव पांढुर्णा में ही दफनाया गया हैं


माता पिता ने सरकार के सामने रखी 6 मांगे :-

1:- मृतक का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाय
2:- इस हत्याकांड और दुष्कर्म की जांच सीबीआई करे
3:- हत्यारो को सरकार फांसी की सजा से दंडित करे
4:- मृतक के घर से लेकर घस्टनस्थल तक बारीकी से जांच करे।
5:-मृतक के परिजनों को ₹25 लाख की सहायता देकर ₹50 हजार प्रशासन दे
6:-लावाघोघरी पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही हो

( बाईट )

1:- समिया वट्टी ( मृतक की माता )


2:- सुगंधा धुर्वे ( परिजन )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.