भोपाल। प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. कमनलाथ सरकार के इस एक साल को कांग्रेस के विधायक बदलाव का साल बता रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि, एक साल में ही कमलनाथ सरकार ने प्रदेश का तेजी से विकास किया है. छतरपुर जिले की महारजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए खुद के विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दी.
कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने कहा कि, 'कमलनाथ सरकार ने एक साल में ही प्रदेश के विकास में नए आयाम लिखे हैं. उन्होंने कहा कि, महाराजपुर विधानसभा में पानी की एक बड़ी समस्या थी, इस समस्या को खत्म करने के लिए काम शुरु हो गया है. पाइप लाइन डल गई हैं जल्द ही स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा'.
जल्द बनेगा पान विकास निगम
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में पान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पान विकास प्राधिकरण बनाने का आश्वासन दिया था. तो विधानसभा चुनाव के वक्त कमलनाथ ने भी पान निगम बनाने की बात कही थी. इस सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि, इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पान विकास निगम की प्रोसेस भी शुरु हो चुका है. जल्द ही पान विकास निगम बन जाएगा, ताकि पान की खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ मिल सके.
'रेत का अवैध खनन करने वालों पर हो रही है कार्रवाई'
वहीं अवैध रेत खनन के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने कहा कि, जो भी अवैध रूप से रेत का कारोबार करेंगा उन पर प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार आम जनता की सरकार है. कमलनाथ प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो हर वक्त जनता के लिए काम कर रहे हैं. नीरज दीक्षित ने कहा कि कमलनाथ सरकार का एक साल बेहद सफलतापूर्वक बीता है. कांग्रेस ने तमाम वादे जो विधानसभा चुनाव के वक्त अपने वचनपत्र में दिए थे, उनको पूरा करने का काम किया जा रहा है.