छतरपुर। जिले के नौगांव में आज प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान नौगांव में मुख्य बाजार का अतिक्रमण हटाया गया. दुकानों के बाहर अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर हटवा दिया है. मामले को लेकर दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. यह कार्रवाई नौगांव के SDM विनय द्विवेदी के नेतृत्व में की गई, जिसमें राजस्व और पुलिस विभाग सहित नगर पालिका की टीम भी शामिल थी.
दोपहर के समय हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों और प्रशासन के बीच काफी जगह झड़प की स्थिति भी बनी, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने स्थिति पर काबू पा लिया. कार्रवाई से यहां के आमजन लोग काफी खुश हैं, वहीं कुछ लोग कार्रवाई से परेशान भी नजर आ रहे हैं.