छतरपुर। छतरपुर के जिला चिकित्सालय में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जिससे अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए है. अस्पताल के अंदर आवारा कुत्तों के पहुंचने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि इन्हें भगाए जाने के लिए अस्पताल का प्रबंधन निष्क्रिय दिख रहा है.
जिला अस्पताल में खुलेआम आवारा कुत्ते घूमते नजर आते है. जबकि सुरक्षाकर्मी इन्हें भगाने पर ध्यान ही नहीं दे रहा है. इस तरह आवारा कुत्तों के अस्पताल में घूमने से मरीजों की सुरक्षा पर खतरा बना रहता है. खास बात यह है कि आवारा कुत्ते अति संवेदनशील वार्डों के पास तक पहुंच जाते हैं. जिससे अस्पताल में संक्रमण फैलने का डर भी बना रहता है.
मामले में अस्पताल के आरएमओ आर पी गुप्ता का कहना है कि मामला गंभीर है. इसलिए अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी और नर्सों को सख्त आदेश दिए जाएगे. बावजूद इसके अगर इस प्रकार का कोई मामला दोबारा सामने आता है तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भले ही डॉक्टर सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए जाने की बात कर रहे हों. लेकिन यूं अस्पताल में इस तरह आवारा कुत्तों के जमावड़े से हर समय खतरा बना रहता है.