ETV Bharat / state

दीवान बाबा धाम बना लोगों की आस्था का केंद्र, रोगों से मुक्ति पाने के लिए अर्जी लगाते हैं लोग - mp news

छतरपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम कर्री में दीवान बाबा धाम में लोग साध्य और असाध्य रोगों से मुक्ति पाने के लिए अर्जी लगाते हैं. जिसके चलते यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.

दीवान बाबा धाम बना लोगों की आस्था का केंद्र
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 3:17 PM IST

छतरपुर। जिले मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूर ग्राम कर्री में दीवान बाबा धाम लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने दुखों से मुक्ति पाने के लिए बाबा से अर्जी लगाते हैं.

दीवान बाबा धाम बना लोगों की आस्था का केंद्र

यहां श्रद्धालु साध्य और असाध्य रोगों से मुक्ति पाने के लिए आते हैं. धीरे-धीरे इस स्थान की प्रसद्धि बढ़ रही है. यहां केवल राज्य से नहीं बल्कि दिल्ली, कलकत्ता, मुम्बई जैसे शहरों से भी मरीज आते हैं. लोगों का कहना है कि यहां निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की जाती है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग अपनी अर्जी लगाकर अपनी समस्या का समाधान पाते हैं. लोगों की मान्यता है कि यहां पर जो भी आता हैं, अपनी झोली भरकर जाता हैं. कोई भी श्रद्धालु यहां से उदास नहीं जाता हैं.

छतरपुर। जिले मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूर ग्राम कर्री में दीवान बाबा धाम लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने दुखों से मुक्ति पाने के लिए बाबा से अर्जी लगाते हैं.

दीवान बाबा धाम बना लोगों की आस्था का केंद्र

यहां श्रद्धालु साध्य और असाध्य रोगों से मुक्ति पाने के लिए आते हैं. धीरे-धीरे इस स्थान की प्रसद्धि बढ़ रही है. यहां केवल राज्य से नहीं बल्कि दिल्ली, कलकत्ता, मुम्बई जैसे शहरों से भी मरीज आते हैं. लोगों का कहना है कि यहां निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की जाती है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग अपनी अर्जी लगाकर अपनी समस्या का समाधान पाते हैं. लोगों की मान्यता है कि यहां पर जो भी आता हैं, अपनी झोली भरकर जाता हैं. कोई भी श्रद्धालु यहां से उदास नहीं जाता हैं.

Intro:आस्था या अंधविश्वास
*दीवान बाबा संपूर्ण दर्शन*
एक ओर जहां विज्ञान ने कितनी भी तरक्की क्यों न कर ली हो पर आस्था के आगे साइंस अपने घुटने टेक ही देती हैं ।आज हम ,आपको एक ऐसी ही चमत्कारी ज़गह से रूबरू कराने जा रहे है जहां लोग आस्था की डुपकी लगा कर विज्ञान को भी सोचने पर मझबूर कर रहे है..
जहां एक आस्था का केन्द्र बना हुआ दीवान बाबा धाम ।छतरपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी ग्राम कर्री में स्तिथ हैं, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने दुखों से मुक्ति पा कर जा रहे , Body:बड़ी खबर:
आस्था या अंधविश्वास
*दीवान बाबा संपूर्ण दर्शन*
एक ओर जहां विज्ञान ने कितनी भी तरक्की क्यों न कर ली हो पर आस्था के आगे साइंस अपने घुटने टेक ही देती हैं ।आज हम ,आपको एक ऐसी ही चमत्कारी ज़गह से रूबरू कराने जा रहे है जहां लोग आस्था की डुपकी लगा कर विज्ञान को भी सोचने पर मझबूर कर रहे है..
जहां एक आस्था का केन्द्र बना हुआ दीवान बाबा धाम ।छतरपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी ग्राम कर्री में स्तिथ हैं, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने दुखों से मुक्ति पा कर जा रहे , जानकारी के मुताबिक जो भी भक्त यहां अपनी मुरादे लेकर आता हैं उसकी सभी मुरादे पूर्ण होती हैं।

यह धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत ग्राम कर्री में हैं यहाँ श्रद्धालु साध्य एवम असाध्य रोगों से मुक्ति पाते हैं ,यहां पर श्रद्धालुओं में केवल मध्यप्रदेश राज्य के ही नही बल्कि दिल्ली, कलकत्ता मुम्बई जैसे शहरों से भी आते है, ओर उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैं।

यहां दीवान बाबा के नाम से यह दरवार लगता हैं यहां विल्कुल निस्वार्थ सेवा की जाती हैं ,लोग अपनी अर्जी लगाकर अपनी समस्या का समाधान पाते है यहां शक्ति और भक्ति दीवान बाबा महाराज की कृपया से होती हैं ।यहा पर जो भी आता हैं अपनी झोली भरकर जाता हैं कोई भी श्रद्धालु यहां से उदास नही जाता हैं।

वाइट-बब्लू चौवे(पुजारी)

वाइट- जागेश्वर तिवारी (वरिष्ठ)Conclusion:यहां दीवान बाबा के नाम से यह दरवार लगता हैं यहां विल्कुल निस्वार्थ सेवा की जाती हैं ,लोग अपनी अर्जी लगाकर अपनी समस्या का समाधान पाते है यहां शक्ति और भक्ति दीवान बाबा महाराज की कृपया से होती हैं ।यहा पर जो भी आता हैं अपनी झोली भरकर जाता हैं कोई भी श्रद्धालु यहां से उदास नही जाता हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.