छतरपुर। जिले मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूर ग्राम कर्री में दीवान बाबा धाम लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने दुखों से मुक्ति पाने के लिए बाबा से अर्जी लगाते हैं.
यहां श्रद्धालु साध्य और असाध्य रोगों से मुक्ति पाने के लिए आते हैं. धीरे-धीरे इस स्थान की प्रसद्धि बढ़ रही है. यहां केवल राज्य से नहीं बल्कि दिल्ली, कलकत्ता, मुम्बई जैसे शहरों से भी मरीज आते हैं. लोगों का कहना है कि यहां निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की जाती है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग अपनी अर्जी लगाकर अपनी समस्या का समाधान पाते हैं. लोगों की मान्यता है कि यहां पर जो भी आता हैं, अपनी झोली भरकर जाता हैं. कोई भी श्रद्धालु यहां से उदास नहीं जाता हैं.