ETV Bharat / state

जनपद CEO ने किया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण, शौचालय निर्माण के आदेश - छतरपुर

छतरपुर में जनपद सीईओ ने बड़ामलहरा की सभी ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया. जहां सभी ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के आदेश दिए है.

District CEO inspected gram panchayats
जनपद सीईओ ने किया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 1:31 PM IST

छतरपुर। जिले की बड़ामलहरा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में करोड़ों के घोटाले हुए हैं. जिसे लेकर सीईओ हिमांशु चन्द्र ने बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान सीईओ का फोकस प्रधानमंत्री आवास के तहत शौचालय निर्माण को लेकर रहा.

जनपद सीईओ ने किया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण

वहीं जब सीईओ ग्राम पंचायत बमनोरा पहुंचे तो मुख्यालय पर सचिव मौजूद नहीं थे. जिस पर सीईओ से जमकर फटकार लगाते हुए सचिव को निलंबित करने के मौखिक आदेश दिए है. साथ ही ग्राम पंचायत सोरखी, सरकना में अधूरे शौचालयों को पूरा करने के आदेश दिए है. ग्राम पंचायत सरकना में नवनिर्माधीन गौशाला का निरीक्षण कर सचिव को जल्द चालू करवाने के निर्देश दिए.

छतरपुर। जिले की बड़ामलहरा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में करोड़ों के घोटाले हुए हैं. जिसे लेकर सीईओ हिमांशु चन्द्र ने बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान सीईओ का फोकस प्रधानमंत्री आवास के तहत शौचालय निर्माण को लेकर रहा.

जनपद सीईओ ने किया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण

वहीं जब सीईओ ग्राम पंचायत बमनोरा पहुंचे तो मुख्यालय पर सचिव मौजूद नहीं थे. जिस पर सीईओ से जमकर फटकार लगाते हुए सचिव को निलंबित करने के मौखिक आदेश दिए है. साथ ही ग्राम पंचायत सोरखी, सरकना में अधूरे शौचालयों को पूरा करने के आदेश दिए है. ग्राम पंचायत सरकना में नवनिर्माधीन गौशाला का निरीक्षण कर सचिव को जल्द चालू करवाने के निर्देश दिए.

Intro:जिला सीईओ ने किया जनपद पंचायत बड़ामलहरा की ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण।।
अनिमितताओं देख कर्मचारियों की लगाई पटकर।।

बमनोरा सचिब निलबंन के दिया आदेश।।
Body:बड़ामलहरा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में भृस्खोटारी एंव लंबे लंबे लाखो कडोरों के घोटाले हुए है साथ ही ऐसा कोई गाँव नही है जहां शौचालय की स्थिति एंव प्रधानमंत्री आवासों में लेनदेन नही हुया हो साथ जहा निर्माण कार्य हुए नही है और राशि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिब एंव रोजगार सहायक की मिली भगत से राशि डकार ली गई है।
इन सभी अनिमित्तताओ को देखते हुए आज
जिला सीईओ ने आज दोपहर को बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया।
निरीक्षण में जिला सीईओ का फोकस शौचालय प्रधानंत्री आवास को लेकर रहा है।
आपको बता दे कि जिला सीईओ हिमांशु चन्द्र ने ग्राम पंचायत बमनोरा पहुचे जहा पर मुख्यालय पर सचिब नही मिलने से जमकर पटकर लगाते हुए निलंबन के मौखिक आदेश किया है।
साथ ग्राम पंचायत सोरखी,सरकना में अधूरे शौचालयों के पूरा करने के आदेश दिए देते हुए साथ ही ग्राम पंचायत सरकना में नवनिर्माधीन गौशाला का निरीक्षण किया साथ जल्द से जल्द चालू करने को ग्राम पंचायत सचिब को निर्देश दिये।
इसी कड़ी में बांध सुजारा का भी जायजा लिया।Conclusion:वही जिला सीईओ हिमांशु चंद्र ने कहा है कि आज समूचे जनपद पंचायत बड़ामलहरा का निरीक्षण किया जा रहा जिसमे आज बमनोरा सरकना सोरखी एंव अन्य जगहों पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है जिनमे मेरा फोकस स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाये जा रहे उनमें तमाम कमियां है उनको सही बनाने एंव प्रधान मंत्री आवास में गड़बड़ी है उनमें सुधार हेतु क्षेत्र में लगातार भृमण किया जा रहा है।
साथ जो जमीनी स्तर की योजनाएं चल रही रही है वह गरीब तबके लोंगो तक योजनाओं का लाभ पहुचे।
साथ मे क्षेत्र में लगातार भृमण करता रहूंगा।



वाइट जिला सीईओ छतरपुर हिमांशु चन्द्र
Last Updated : Jan 25, 2020, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.