छतरपुर। जिले की बड़ामलहरा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में करोड़ों के घोटाले हुए हैं. जिसे लेकर सीईओ हिमांशु चन्द्र ने बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान सीईओ का फोकस प्रधानमंत्री आवास के तहत शौचालय निर्माण को लेकर रहा.
वहीं जब सीईओ ग्राम पंचायत बमनोरा पहुंचे तो मुख्यालय पर सचिव मौजूद नहीं थे. जिस पर सीईओ से जमकर फटकार लगाते हुए सचिव को निलंबित करने के मौखिक आदेश दिए है. साथ ही ग्राम पंचायत सोरखी, सरकना में अधूरे शौचालयों को पूरा करने के आदेश दिए है. ग्राम पंचायत सरकना में नवनिर्माधीन गौशाला का निरीक्षण कर सचिव को जल्द चालू करवाने के निर्देश दिए.