छतरपुर। प्रदेश भर की 28 विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान होना है. इन 28 सीटों में से छतरपुर की बड़ा मलहरा भी शामिल है. बड़ा मलहरा होने वाले चुनाव की तैयारी और सुरक्षा को लेकर ईटीवी भारत ने बात की डीआईजी विवेक राज सिंह से आर जाना पुलिस की तैयारियों को. डीआईजी विवेक राज सिंह से हमने लगातार पुलिस पर लगे रहे आरोपी के बारे में भी जाना की आखिर कांग्रेस के आरोप पर पुलिस विभाग का क्या पक्ष है.
कांग्रेस के आरोप पर बोले डीआईजी
छतरपुर कांग्रेस जिस तरह से पुलिस को बीजेपी का एजेंट बताकर पक्षपात करने का आरोप लगा रही है. इन तमाम मुद्दों को लेकर डीआईजी विवेक राज सिंह ने कहा कि पुलिस का काम निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना है. कोई पार्टी अगर पुलिस पर आरोप लगाती है तो वह केवल निराधार आरोप ही हैं. हम हर संभव कोशिश करेंगे कि बड़ा मलहरा में निष्पक्ष चुनाव हो संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
पुलिस बल पूरी तरह तैयार
चुनावों को लेकर छतरपुर पुलिस तैयारी पर डीआईजी विवेक राज सिंह ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल मौजूद हैं. बड़ी संख्या में अन्य पुलिस बलों की टुकड़ी पहले से ही बड़ा मलहरा पहुंच चुकी हैं. इन तमाम पुलिस बल की टुकड़ियों के निर्देशन के लिए अलग-अलग अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि बड़ा मलहरा में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो.
बाहर से बुलाया गया सुरक्षा बल
डीआईजी विवेक राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि ईएसआई के विशेष पुलिस वालों की तैनाती की गई है. केरला पुलिस बल एवं मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल के अलावा एसएसबी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. डीआईजी विवेक राज सिंह बताया है कि अगर कहीं पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता पड़ती है तो हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है.
आयोग के निर्देशों पर पुलिस करती है कार्रवाई
डीआईजी विवेक राज सिंह का कहना है कि इलेक्शन कमीशन की गाइड लाइन के अनुसार जिले के अंदर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई किसी भी विशेष दल के लिए या पक्षपात के भाव से नहीं होती है. बल्कि इलेक्शन कमिशन के निर्देशों के अनुसार की जाती है.