छतरपुर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जलियांवाला कांड के नाम से मशहूर शहीद स्मारक सिंहपुर चरणपादुका पर मकर संक्रांति पर हर वर्ष शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस साल कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि छतरपुर डीआइजी विवेकराज सिंह चंदला, विधायक राजेश प्रजापति, नौगांव एसडीएम विनय दुवेदी, जनपद सीईओ अंजना नागर, तहसीलदार महाराजपुर आनंद कुमार जैन मौजूद रहे. इस दौरान शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
![Respect for family of Shadih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10246318_thumbnail.png)
कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई और 1931 में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंत में शदीह के परिजनों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया.