छतरपुर। बिजावर में स्थित श्री जटाशंकर धाम को आज से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. इसके लिए श्रद्धालु केवल ऑनलाइन बुकिंग या फिर टोकन के आधार पर भी जटाशंकर धाम में दर्शन करने आ पाएंगे. बिजावर अनुविभागीय अधिकारी डीपी द्विवेदी और जटाशंकर ट्रस्ट प्रशासक तहसीलदार दुर्गेश तिवारी के द्वारा बताया गया है कि केंद्र सरकार और राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अंतर्गत 8 जून से श्री जटाशंकर धाम खोलने का निर्णय लिया गया है.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए धार्मिक प्रतिष्ठानों और मंदिरों में कार्यरत व्यक्तियों को शासन की सभी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है. जटाशंकर धाम में आने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा या टोकन लेना होगा. मंदिर में प्रदेश के लिए बुकिंग का टिकट/मैसेज/टोकन और फोटोयुक्त परिचय-पत्र दिखाना अनिवार्य होगा.
वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दो गज कि दूरी बनाये रखना, चेहरे को मास्क या फेस कवर से ढकना अनिवार्य होगा. जिला प्रशासन द्वारा 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम आयु के बच्चों और बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. मंदिर में घंटी बजाने, फूल, नारियल, अगरबत्ती, चादर आदि चढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंदिर परिसर में बिना थर्मल स्क्रीनिंग और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किये बिना प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. धार्मिक प्रतिष्ठान द्वारा परिसर की बार-बार सफाई और विसंक्रमण सुनिश्चित कराई जाएगी साथ ही कर्मचारियों और आगंतुकों द्वारा छोड़े गए मास्क आदि का समुचित निपटान सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई महीनों से मंदिर बंद थे, जिसे आज से खोला जा रहा है.