छतरपुर। जिले के लवकुश नगर विकासखण्ड अंतर्गत विगपुर गांव के शासकीय प्राथमिक शाला की जमीन पर विगपुर निवासी अवध पटेल द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षकों द्वारा मना करने के बावजूद भी अवध पटेल द्वारा काम नहीं रोका जा रहा है.
मामला विगपुर के पुराने शासकीय प्राथमिक शाला का है. जो की नया भवन बनने के बाद से साल 2000 से बंद पड़ा है. नया प्राथमिक शाला भवन बनने के बाद पुराने बंद पड़े भवन में कोई भी शासकीय निस्तारण नहीं किया जा रहा था. जिसका फायदा उठाकर अवध पटेल द्वारा शासकीय स्कूल की खाली पड़ी जमीन में दीवार बनाकर उसमें दरवाजा लगाकर निर्माण किया जा रहा है. जिसकी शिकायत बीआरसीसी लवकुशनगर में की गई है.
बीआरसीसी लवकुशनगर द्वारा घटना की पूरी जानकारी नायब तहसीलदार चंदला को अवगत कराई गई. नायब तहसीलदार के आदेश पर हल्का पटवारी और चौकी से आरक्षक शुभम सेन और आरक्षक राहुल यादव द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण की गई जमीन का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मामले की जानकारी मलने के बाद मौके पर हल्का पटवारी को भेजा गया है. वहीं पंचनामा तैयार करने के बाद 3 दिन का समय दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमणकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.