छतरपुर। गायों की सुरक्षा को लेकर भले ही सरकार तमाम दावे कर रही हो, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है. कुएं में गिरी एक गाय को निकालने के लिए ग्रामीण युवाओं को छह घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, जबकि नगर-पालिका का क्रेन तुरंत ही लौट गया.
छह घंटे की मश्क्कत के बाद 50 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय को निकाला, प्रशासन से नहीं मिली मदद - छतरपुर
छतरपुर में लगभग 50 फीट गहरे कुएं में एक गाय गिर गई, गाय को छह घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय युवाओं ने निजी क्रेन की मदद से बाहर निकाला, जबकि नगर-पालिका की ओर से कोई सहायता नहीं प्रदान की गई.
50 फीट गहरे कुएं में एक गाय गिर गई
छतरपुर। गायों की सुरक्षा को लेकर भले ही सरकार तमाम दावे कर रही हो, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है. कुएं में गिरी एक गाय को निकालने के लिए ग्रामीण युवाओं को छह घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, जबकि नगर-पालिका का क्रेन तुरंत ही लौट गया.
Intro: छतरपुर जिले के हनुमान टोरिया मंदिर के पीछे एक गाय कुएं में गिर गई! घटना की जानकारी लगते ही जिले के कुछ युवा गाय का रेस्क्यू करने के लिए पहुंच गए कुआं इतना गहरा था की गाय को निकालने में लगभग 6 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी लेकिन युवाओं ने हार नहीं मानी और आखिरकार गाय को बाहर निकाल लिया!
Body:शहर के कुछ युवाओं को सूचना मिली थी कि हनुमान टोरिया के पीछे एक गाय कुएं में गिर गई है सूचना लगते ही युवा घटनास्थल पर पहुंच गए! गाय जिस कुएं में गिरी थी इसलिए उसे आसानी से बाहर नहीं निकाला जा सकता था इसलिए युवाओं ने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया और कुछ लोगों को कुएं में उतार दिया तमाम प्रयास करने के बाद भी जब युवक गाय को बाहर नहीं निकाल सके तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी उनकी कोई मदद नहीं की!
और आखिर में युवाओं ने खुद के पैसे से एक क्रेन मशीन मंगवा कर कुएं में पड़ी गाय को निकालने का रेस्क्यू शुरू कर दिया लगभग 6 घंटे तक युवा गाय को कुएं से बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद करते रहे एक मौका ऐसा भी आया जब गाय बाहर निकलने ही वाली थी कि जरा सी चूक हुई और गाय वापस कुएं में जा गिरी!
तमाम कोशिशें करने के बाद आखिरकार युवकों ने गाय को वैसे सही सलामत बाहर निकाल लिया!
आपको बता दें कि गाय जिस कुएं में गिरी थी वह हनुमान टोरिया के पीछे बनी सड़क डिवाइडर के ठीक बगल में है जिसमें किसी भी प्रकार की ना तो कोई दीवार में है और ना ही रेलिंग लगाई गई है यही वजह रही कि गाय उस कुएं में जा गिरी गनीमत यही भी रही कि कुएं में गाय की जगह कोई इंसान नहीं गिरा वरना 6 घंटे तक शायद वह पानी और कुएं में जिंदा नहीं रह पाता!
युवक प्रशांत महत्व बताते हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गाय कुएं में गिर गई है जिसके बाद वे और उनके सभी दोस्त गाय का रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हम सभी ने स्थानीय प्रशासन से मदद भी मांगी लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की आखिर हाथ थक कर हम सभी लोग गाय को बचाने में लग गए!
बाइट_प्रशांत महतों
गाय का रेस्क्यू करने वाले एक और युवक प्रखर भट्ट बताते हैं कि हम सभी ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की उसी वजह से हम सभी ने आपसी सहयोग से गाय का रेस्क्यू किया है और अब गाय सुरक्षित है बाहर निकल आई है!
बाइट_प्रखर भट्ट
युवक रविदास बताते हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि दुर्गा कॉलोनी में एक गाय कुएं में गिर गई है जिसके बाद उन्होंने तमाम लोगों को सूचना दी लेकिन स्थानीय प्रशासन में से कोई भी नहीं आया और सभी लोगों ने मिलकर गाए को बाहर निकाल लिया!
बाइट_रविराज
Conclusion: गायों की सुरक्षा को को लेकर भले ही तमाम संगठन काम कर रही हूं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है कुएं में गिरी गाय को निकालने के लिए युवाओं ने तमाम तरीके के प्रयास किए लेकिन किसी ने भी कोई मदद नहीं की तब जाकर युवा खुद गाय को बाहर निकालने के लिए लग गए और आखिरकार 6 घंटे की मशक्कत के बाद युवाओं ने सही सलामत गाय को खून से बाहर निकाल लिया!
Body:शहर के कुछ युवाओं को सूचना मिली थी कि हनुमान टोरिया के पीछे एक गाय कुएं में गिर गई है सूचना लगते ही युवा घटनास्थल पर पहुंच गए! गाय जिस कुएं में गिरी थी इसलिए उसे आसानी से बाहर नहीं निकाला जा सकता था इसलिए युवाओं ने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया और कुछ लोगों को कुएं में उतार दिया तमाम प्रयास करने के बाद भी जब युवक गाय को बाहर नहीं निकाल सके तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी उनकी कोई मदद नहीं की!
और आखिर में युवाओं ने खुद के पैसे से एक क्रेन मशीन मंगवा कर कुएं में पड़ी गाय को निकालने का रेस्क्यू शुरू कर दिया लगभग 6 घंटे तक युवा गाय को कुएं से बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद करते रहे एक मौका ऐसा भी आया जब गाय बाहर निकलने ही वाली थी कि जरा सी चूक हुई और गाय वापस कुएं में जा गिरी!
तमाम कोशिशें करने के बाद आखिरकार युवकों ने गाय को वैसे सही सलामत बाहर निकाल लिया!
आपको बता दें कि गाय जिस कुएं में गिरी थी वह हनुमान टोरिया के पीछे बनी सड़क डिवाइडर के ठीक बगल में है जिसमें किसी भी प्रकार की ना तो कोई दीवार में है और ना ही रेलिंग लगाई गई है यही वजह रही कि गाय उस कुएं में जा गिरी गनीमत यही भी रही कि कुएं में गाय की जगह कोई इंसान नहीं गिरा वरना 6 घंटे तक शायद वह पानी और कुएं में जिंदा नहीं रह पाता!
युवक प्रशांत महत्व बताते हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गाय कुएं में गिर गई है जिसके बाद वे और उनके सभी दोस्त गाय का रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हम सभी ने स्थानीय प्रशासन से मदद भी मांगी लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की आखिर हाथ थक कर हम सभी लोग गाय को बचाने में लग गए!
बाइट_प्रशांत महतों
गाय का रेस्क्यू करने वाले एक और युवक प्रखर भट्ट बताते हैं कि हम सभी ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की उसी वजह से हम सभी ने आपसी सहयोग से गाय का रेस्क्यू किया है और अब गाय सुरक्षित है बाहर निकल आई है!
बाइट_प्रखर भट्ट
युवक रविदास बताते हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि दुर्गा कॉलोनी में एक गाय कुएं में गिर गई है जिसके बाद उन्होंने तमाम लोगों को सूचना दी लेकिन स्थानीय प्रशासन में से कोई भी नहीं आया और सभी लोगों ने मिलकर गाए को बाहर निकाल लिया!
बाइट_रविराज
Conclusion: गायों की सुरक्षा को को लेकर भले ही तमाम संगठन काम कर रही हूं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है कुएं में गिरी गाय को निकालने के लिए युवाओं ने तमाम तरीके के प्रयास किए लेकिन किसी ने भी कोई मदद नहीं की तब जाकर युवा खुद गाय को बाहर निकालने के लिए लग गए और आखिरकार 6 घंटे की मशक्कत के बाद युवाओं ने सही सलामत गाय को खून से बाहर निकाल लिया!