ETV Bharat / state

MP में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय पुरस्कृत, छतरपुर के गौपालक को 2 लाख रुपए मिले - मंत्री ने किया विजेताओं को पुरस्कृत

छतरपुर जिले के नौगांव ब्लॉक के किसान ने मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा दूध देनी वाली गाय का पुरस्कार जीता है. इस गाय ने 25.21 लीटर दूध दिया. उन्हें 2 लाख रुपये पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ये प्रतियोगिता बड़वानी में आयोजित की गई.

cow gives maximum milk in MP rewarded
MP में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय पुरस्कृत
author img

By

Published : May 29, 2023, 5:13 PM IST

छ्तरपुर। जिले के नौगांव विकास विकासखंड के नयागांव के किसान राजमणि यादव ने भारतीय नस्ल की दुधारू गाय प्रतियोगिता में प्रदेश में पहला स्थान पाकर दो लाख का इनाम जीता है. प्रतियोगिता में राजमणि यादव की गाय ने प्रदेश में सबसे ज्यादा 25.21 लीटर दूध देकर पहला स्थान पाया. मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में प्रदेश की मूल गो-वंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारु गायों का राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 28 मई को बड़वानी जिले के ग्राम धाबाबावड़ी में आयोजित हुआ.

मंत्री ने किया विजेताओं को पुरस्कृत : प्रतियोगिता में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. पशुपालन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश की मूल नस्ल की गायें- मालवी, निमाड़ी और केनकथा के साथ भारतीय उन्नत नस्ल के गो-पालन को बढ़ावा देने के लिये सभी जिलों में एक से 15 फरवरी 2023 तक प्रतियोगिताएं हुई थीं. इसमें भारतीय उन्नत नस्ल में छतरपुर जिले के नयागांव के किसान राजमणि यादव की 25.21 लीटर दूध देने वाली गिर नस्ल की गाय को प्रथम, नीमच की नीलू मुरारी की 22.45 लीटर दूध देने वाली गिर नस्ल की गाय को द्वितीय और सिंगरौली जिले के कथुरा निवासी रावेन्द्र कुमार पाण्डेय की 20.99 लीटर दूध देने वाली साहीवाल नस्ल की गाय को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुरस्कार जीतने के लिए नहीं पाली गाय : पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रथम आने पर राजमणि यादव को दो लाख रुपए का चेक, प्रमाण पत्र एवं गाय की मूर्ति देकर सम्मानित किया है. इस दौरान किसान के साथ नौगांव विकासखंड के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ.आरए सेन भी मौजूद रहे. किसान राजमणि यादव ने बताया कि उसने गाय को किसी प्रतियोगिता जीतने के लिए नहीं पाला था. उन्हें तो गौवंश से बहुत लगाव है और उनके परिवार के सभी लोग भी गौवंश को बहुत चाहते हैं.उनके खेत का कार्य ट्रैक्टर मशीनरी से होता है लेकिन वह वेदों पर विश्वास रखते हैं. इसलिए गाय का पालन करते हैं और उसकी सेवा करते हैं.

छ्तरपुर। जिले के नौगांव विकास विकासखंड के नयागांव के किसान राजमणि यादव ने भारतीय नस्ल की दुधारू गाय प्रतियोगिता में प्रदेश में पहला स्थान पाकर दो लाख का इनाम जीता है. प्रतियोगिता में राजमणि यादव की गाय ने प्रदेश में सबसे ज्यादा 25.21 लीटर दूध देकर पहला स्थान पाया. मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में प्रदेश की मूल गो-वंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारु गायों का राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 28 मई को बड़वानी जिले के ग्राम धाबाबावड़ी में आयोजित हुआ.

मंत्री ने किया विजेताओं को पुरस्कृत : प्रतियोगिता में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. पशुपालन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश की मूल नस्ल की गायें- मालवी, निमाड़ी और केनकथा के साथ भारतीय उन्नत नस्ल के गो-पालन को बढ़ावा देने के लिये सभी जिलों में एक से 15 फरवरी 2023 तक प्रतियोगिताएं हुई थीं. इसमें भारतीय उन्नत नस्ल में छतरपुर जिले के नयागांव के किसान राजमणि यादव की 25.21 लीटर दूध देने वाली गिर नस्ल की गाय को प्रथम, नीमच की नीलू मुरारी की 22.45 लीटर दूध देने वाली गिर नस्ल की गाय को द्वितीय और सिंगरौली जिले के कथुरा निवासी रावेन्द्र कुमार पाण्डेय की 20.99 लीटर दूध देने वाली साहीवाल नस्ल की गाय को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुरस्कार जीतने के लिए नहीं पाली गाय : पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रथम आने पर राजमणि यादव को दो लाख रुपए का चेक, प्रमाण पत्र एवं गाय की मूर्ति देकर सम्मानित किया है. इस दौरान किसान के साथ नौगांव विकासखंड के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ.आरए सेन भी मौजूद रहे. किसान राजमणि यादव ने बताया कि उसने गाय को किसी प्रतियोगिता जीतने के लिए नहीं पाला था. उन्हें तो गौवंश से बहुत लगाव है और उनके परिवार के सभी लोग भी गौवंश को बहुत चाहते हैं.उनके खेत का कार्य ट्रैक्टर मशीनरी से होता है लेकिन वह वेदों पर विश्वास रखते हैं. इसलिए गाय का पालन करते हैं और उसकी सेवा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.