छतरपुर। जिले के महुआ रोड पर कुछ देर पहले हुई बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है. बारिश के कुछ देर बाद सड़क किनारे लगे एक खंभे में करंट आ गया, जिससे तीन गाय इसकी चपेट में आ गई. स्थानीय लोगों ने दो गायों को जिंदा बचा लिया जबकि एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई.
थोड़ी सी बारिश से खंभे में करंट आने के कारण स्थानीय लोगों में डर का महौल है. लोगों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन कर्माचारी मामले को टालने में लगे हैं. यहां तक की विद्युत विभाग से कोई कर्मचारी मौके का मुआयना करने तक नहीं पहुंचा. विद्युत विभाग की इस अनदेखी के कारण आज एक गाय की मौत हुई है, लेकिन आगे कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है.