ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगाई फांसी, खेत में लटका मिला शव - Bamitha Police Station Area

बमीठा थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे.

couple hanged
प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 4:58 PM IST

छतरपुर। प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बमीठा थाना क्षेत्र के बाहरपुरा गांव का है, जहां रस्सी की मदद से आम के पेड़ से लटककर दोनों ने फांसी लगा ली. दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन दोनों के परिवारवाले शादी के लिए राजी नहीं थे.

प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी

मृतका की शादी 11 फरवरी को होने वाली थी, लकिन 7 फरवरी को हुए कार्यक्रम के बाद रात 9 बजे उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छतरपुर। प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बमीठा थाना क्षेत्र के बाहरपुरा गांव का है, जहां रस्सी की मदद से आम के पेड़ से लटककर दोनों ने फांसी लगा ली. दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन दोनों के परिवारवाले शादी के लिए राजी नहीं थे.

प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी

मृतका की शादी 11 फरवरी को होने वाली थी, लकिन 7 फरवरी को हुए कार्यक्रम के बाद रात 9 बजे उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:शादी से पहले प्रेमी जोड़ा फाँसी पर झूला दोनों की मौत गाँव मे खुशियों से पहले मातम फैला
दोनों ने साथ जीने मारने की कसम खाई थी साथ जी नही सके लेकिन मौत को एक साथ गले लगा लियाBody:शादी से पहले प्रेमी जोड़ा फाँसी पर झूला दोनों की मौत गाँव मे खुशियों से पहले मातम फैला

बमीठा--शादी से पहले प्रेमी जोड़ा ने रात में आम के पेड़ से फाँसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली साथ जीने मारने की कसम निभाई गाँव में सुशियों से पहले मातम फैल गया
बाहरपुरा गाँव की कुँ सुषमा पिता भैरो पटेल उम्र 18 वर्ष की शादी जखरोंन हीरापुर में देवीन्द्र पटेल से 11 तारीख को होनी थी 7 तारीख को छुई माटी होने के बाद 9 बजे रात को सुषमा अपने प्रेमी नीरज पिता सेवा पाल उम्र 20 वर्ष के साथ नीरज के खेत मे आम के पेड़ से एक रस्सा से दोनों ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली दोनों ने साथ जीने मारने की कसम खाई थी साथ जी नही सके लेकिन मौत को एक साथ गले लगा लिया दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों परिवार शादी को तैयार नही थे लड़की की इक्छा के बगैर परिवार वाले लड़की की शादी जखरोंन में कर रहे थे
पुलिस ने मौके पर पहुच कर दोनों का पंचनामा कर पी एम के लिये राजनगर भेजा!!
वाइट -चौकी प्रभारी चंद्रनगर डी डी शाक्य
वाइt- मृतक सुषमा का पिता भैरोConclusion:आम के पेड़ से एक रस्सा से दोनों ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली दोनों ने साथ जीने मारने की कसम खाई थी साथ जी नही सके लेकिन मौत को एक साथ गले लगा लिया दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों परिवार शादी को तैयार नही थे लड़की की इक्छा के बगैर परिवार वाले लड़की की शादी जखरोंन में कर रहे थे
Last Updated : Feb 8, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.