छतरपुर। कोरोना वायरस के चलते देश में सब कुछ थम सा गया है. इस कोरोना काल में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से कोरोनो के खिलाफ जंग में खड़ा हुआ है. जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक सिपाही ने किसी घर में बर्थडे सेलिब्रेट करने की बजाय एक चौराहे पर ही केक काटा.
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथियों ने उसका हौसला बढ़ाया और बर्थडे सेलिब्रेट किया. ट्रैफिक थाने में पदस्थ रिंकू यादव को अपना 25वां जन्मदिन जिंदगी भर याद रहेगा, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब उसने ड्यूटी के दौरान सड़क पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया है.
रिंकू यादव का कहना है कि उसकी ड्यूटी आकाशवाणी चौराहा पर लगी थी, उसने अपने जन्मदिन की बात किसी को भी नहीं बताई थी, लेकिन किसी तरह जानकारी सूबेदार गलेंद्र सिंह एवं अन्य सिपाही साथियों को लग गई, जिसके बाद उन सभी साथियों ने एक केक का बंदोबस्त किया और चौराहे पर खड़े होकर केट काटा.
रिंकू यादव का कहना है कि लॉकडाउन के समय जहां ड्यूटी लगाई गई थी वहां ड्यूटी करनी जरूरी थी, इसलिए उसी जगह केक काटा जो लाइफ टाइम याद रहेगा.