छतरपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच शासन-प्रशासन स्तर पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत गढ़ीमलहरा में नगर परिषद परिसर में स्वास्थ्य एवं नगर परिषद की टीमों के द्वारा किल कोरोना की शुरुआत की गई. किल कोरोना तहत 1 जुलाई से 15 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी.
ये टीमें लोगों के घर-घर जाकर कोरोना की जांच करेंगी और कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उनको क्वारंटाइन किया जाएगा. जिसके बाद उनकी सैंपलिंग करके जांच के लिए भेजा जाएगा. इस मौके पर किल कोरोना टीमों को टेंपरेचर मशीनें एवं सैनिटाइजर, मास्क सहित अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार नायक, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गीता मोतीलाल अहिरवार, भाजपा मंडल महामंत्री आनंद कुमार चौरसिया, नगर परिषद के सीएमओ जगदीश प्रसाद मिश्रा, नायब तहसीलदार रूपमा गुप्ता, डॉक्टर आनंद कुमार चौरसिया सहित नगर परिषद के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.