छतरपुर। देशभर में लगा लॉकडाउन एक तरफ कोरोना से लड़ने के लिए को तो कारगर साबित हो रहा है, लेकिन दूसरी तरफ इससे कई परेशानी भी सामने आ रही हैं. लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ दिखा छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्रोली में, जहां ग्रामीण बांध के ऊपर बंधी पट्टी से निकलकर जा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते गांव की सभी सीमाएं सील की जा चुकी हैं.
हालांकि रविवार को मामले की जानकारी जब गरौली चौकी प्रभारी को लगी तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए इस तरह का जोखिम ना उठाने की सलाह दी और आगे से यहां से ना गुजरने के लिए भी कहा. मामले में नौगांव थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा ने अभी तक जानकारी न होने की बात कही. हालांकि उन्होंने कहा की पुलिस इस बात का ध्यान देगी की आगे से ऐसा न हो.
गर्रोली के ग्रामीण छतरपुर और टीकमगढ़ जिले की सीमाओं पर बने इस डेम पर से ही बाजार जाते हैं और अपने जान जोखिम में डालते हैं. लॉकडाउन में प्रशासन की सख्ती के कारण ग्रामीण ऐसा सफर दो दिन में एक बार करते हैं. ऐसे में प्रशासन के इस दावे की पोल खुल रही है कि लॉकडाउन में सुदूर अंचलों का भी ध्यान रखा जा रहा है, जिससे वहां जरूरी सामानों की कमी न हो.