छतरपुर। जिले में मंगलवार को कांग्रेस ने कृषि कानून को लेकर किसान स्वाभिमान रैली का आयोजन किया. इस रैली में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.रैली में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों के साथ किसान आए हुए थे, तो वही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
छतरपुर जिले के तीन कांग्रेस विधायक व हजारों की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट को चारों तरफ से घेर लिया. लेकिन कलेक्ट्रेट में मौजूद पुलिस कांग्रेसियों को अंदर नहीं जाने दे रही थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई. आखिरकार कांग्रेस कार्यकर्ता वेरीकेट्स तोड़ते हुए गेट के अंदर घुस गए. देखते ही देखते हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया.
धरने पर बैठे अजय सिंह
कांग्रेस नेता अजय सिंह हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंच गए. काफी देर तक कलेक्टर का इंतजार करते रहे. जब कलेक्टर आवेदन लेने नहीं आए तो अजय सिंह कार्यकर्ताओं के साथ गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और सारे कांग्रेसी रघुपति राघव गाने लगे.