छतरपुर। महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित की गाड़ी पर जानलेवा हमला हुआ है. गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. विधायक नीरज दीक्षित के परिजन इस गाड़ी में सवार थे. विधायक इस समय बड़ामलहरा उपचुनाव में व्यस्त हैं. इस हादसे पर नीरज दीक्षित ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं और इसे राजनीतिक हमला बताया है.
जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक नीरज दीक्षित की गाड़ी पर कल देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने गढ़ीमलहरा कस्बे में हमला कर दिया. उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया और जब ड्राइवर ने गाड़ी को बचाने की कोशिश की तो फायरिंग भी की गई. गनीमत ये रही इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. विधायक नीरज दीक्षित के परिजन इस गाड़ी में सवार थे. उनका छोटा भाई और बहू गाड़ी में सवार थीं. विधायक नीरज दीक्षित की गाड़ी पर हुए इस हमले के बाद गढ़ीमलहरा थाने में कांग्रेसियों का जमावड़ा लग गया.
इस पूरे मामले में विधायक नीरज दीक्षित का कहना है कि ये पूरा घटनाक्रम राजनीति से प्रेरित हो सकता है. भाजपा को अपनी हार दिख रही है, इसलिए उपचुनाव कार्य में लगे विधायकों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरीके के हमले करवाए जा रहे हैं.
विधायक नीरज दीक्षित का कहना है, इस पूरे हमले में उनको ही टारगेट बनाने की कोशिश की गई, क्योंकि जिस गाड़ी पर हमला हुआ, वो पिछले 1 महीने से विधायक नीरज दीक्षित खुद उपयोग कर रहे थे और उनके द्वारा दो-तीन दिन पहले ही इस गाड़ी को घर भिजवाया गया था और वो उपचुनाव की तैयारियों के लिए बड़ामलहरा में थे.