ETV Bharat / state

MP: 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आई बीजेपी, 'चाय है मुद्दा' - modi tea

चाय बनाकर बेचने वाली बीजेपी कार्यकर्ता हरबी बाई को लेकर कांग्रेस नेत्री कविता सिंह ने सीधे पीएम मोदी को लेकर सवाल दागा है. हरबी बाई 102 साल की बुजुर्ग महिला है. लोगों के मुताबिक उन्होंने सक्रियता से बीजेपी के लिए कई वर्षों तक काम भी किया.

चाय बनाती हरबी बाई
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 7:26 AM IST

छतरपुर। बीजेपी अपनी 102 वर्षीय महिला कार्यकर्ता हरबी बाई को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. चाय बनाकर बेचने वाली बीजेपी कार्यकर्ता हरबी बाई को लेकर कांग्रेस नेत्री कविता सिंह ने सीधे पीएम मोदी को लेकर सवाल दागा है. इस मुद्दे पर सियासत भी लाजमी है, क्योंकि पीएम मोदी ने पिछले चुनाव के दौरान खुद एक चाय वाले की छवि बनाई थी.

MP: 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आई बीजेपी, 'चाय है मुद्दा'

हरबी बाई 102 साल की बुजुर्ग महिला है. लोगों के मुताबिक उन्होंने सक्रियता से बीजेपी के लिए कई वर्षों तक काम भी किया. बीजेपी में हरबी बाई की सक्रियता इतनी थी कि वो पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ एक बार उत्तरप्रदेश यात्रा पर भी गई थी.

अब उम्र के इस पढ़ाव पर हरबी बाई को भी इस बात का मलाल है कि बीजेपी के किसी नेता ने उनका हाल तक नहीं जाना, न ही किसी नेता ने उनसे मिलने की कोशिश की. बता दें कि बीजेपी की बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता हरबी बाई खजुराहो में मतंगेश्वर मंदिर के पास में ही बरगद पेड़ के नीचे एक चाय की दुकान लगा कर अपना भरण पोषण करती है.

कांग्रेस नेत्री ने भी इसे मौके को जाने नहीं दिया, उन्होंने सीधे पीएम मोदी और बीजेपी पर ही कई सवाल खड़े कर दिए. उनके मुताबिक बीजेपी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को भूल चुकी है. बल्कि कांग्रेस ने बीजेपी की बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता को वक्त पर सम्मान दिया और उन्हें धरोहर की तरह संजोकर भी रखा है.

कांग्रेस का सवाल उठाना इसलिए भी लाजमी है क्योंकि खुद प्रधानमंत्री कई रैलियों में खुद को चाय वाला बता चुके हैं. लेकिन उनकी ही पार्टी की बुजुर्ग 102 वर्षीय महिला कार्यकर्ता से किसी बीजेपी नेता ने संपर्क तक नहीं किया और अब फिर चुनाव है. ऐसे में जहां कांग्रेस मुद्दा मिल गया है तो वहीं इस मुद्दे के सामने आने पर अब बीजेपी की भी किरकिरी होने लगी है.

छतरपुर। बीजेपी अपनी 102 वर्षीय महिला कार्यकर्ता हरबी बाई को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. चाय बनाकर बेचने वाली बीजेपी कार्यकर्ता हरबी बाई को लेकर कांग्रेस नेत्री कविता सिंह ने सीधे पीएम मोदी को लेकर सवाल दागा है. इस मुद्दे पर सियासत भी लाजमी है, क्योंकि पीएम मोदी ने पिछले चुनाव के दौरान खुद एक चाय वाले की छवि बनाई थी.

MP: 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आई बीजेपी, 'चाय है मुद्दा'

हरबी बाई 102 साल की बुजुर्ग महिला है. लोगों के मुताबिक उन्होंने सक्रियता से बीजेपी के लिए कई वर्षों तक काम भी किया. बीजेपी में हरबी बाई की सक्रियता इतनी थी कि वो पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ एक बार उत्तरप्रदेश यात्रा पर भी गई थी.

अब उम्र के इस पढ़ाव पर हरबी बाई को भी इस बात का मलाल है कि बीजेपी के किसी नेता ने उनका हाल तक नहीं जाना, न ही किसी नेता ने उनसे मिलने की कोशिश की. बता दें कि बीजेपी की बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता हरबी बाई खजुराहो में मतंगेश्वर मंदिर के पास में ही बरगद पेड़ के नीचे एक चाय की दुकान लगा कर अपना भरण पोषण करती है.

कांग्रेस नेत्री ने भी इसे मौके को जाने नहीं दिया, उन्होंने सीधे पीएम मोदी और बीजेपी पर ही कई सवाल खड़े कर दिए. उनके मुताबिक बीजेपी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को भूल चुकी है. बल्कि कांग्रेस ने बीजेपी की बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता को वक्त पर सम्मान दिया और उन्हें धरोहर की तरह संजोकर भी रखा है.

कांग्रेस का सवाल उठाना इसलिए भी लाजमी है क्योंकि खुद प्रधानमंत्री कई रैलियों में खुद को चाय वाला बता चुके हैं. लेकिन उनकी ही पार्टी की बुजुर्ग 102 वर्षीय महिला कार्यकर्ता से किसी बीजेपी नेता ने संपर्क तक नहीं किया और अब फिर चुनाव है. ऐसे में जहां कांग्रेस मुद्दा मिल गया है तो वहीं इस मुद्दे के सामने आने पर अब बीजेपी की भी किरकिरी होने लगी है.


---------- Forwarded message ---------
From: Jai Prakash Shrivas <jaiprakash.shrivas@etvbharat.com>
Date: Sun, 24 Mar 2019, 11:23 pm
Subject: स्टोरी स्लग_फ़ोटो में ही बुजुर्गों का सम्मान करते है नरेंद्र मोदी| 102 साल की बीजेपी महिला कार्यकर्ता को हमने विरासत के रूप में की देखभाल••कविता सिंह लोकसभा प्रत्यासी कांग्रेस| 
To: Madhya Pradesh Desk <mpdesk@etvbharat.com>, <etvbharat.spl@gmail.com>


एमपी_छतरपुर
रिपोर्ट_जयप्रकाश
स्टोरी स्लग_फ़ोटो में ही बुजुर्गों का सम्मान करते है नरेंद्र मोदी| 102 साल की बीजेपी महिला कार्यकर्ता को हमने विरासत के रूप में की देखभाल••कविता सिंह लोकसभा प्रत्यासी कांग्रेस| 
डेट_24/04/2019
छतरपुर| बीजेपी की 102 साल पुरानी महिला कार्यकर्ता हरबी बाई को लेकर अब बीजेपी की किरकिरी होना सुरु हो गई है कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी कविता सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधत्ते हुए कहा कि जो बीजेपी दूसरे लोगों को महिला सम्मान और बुजुर्ग कार्यकर्ताओं की इज्जत की बात करती है वह खुद 102 साल पुरानी अपनी कार्यकर्ता को भूल चुकी है बल्कि हमने बुजुर्ग महिला को वक्त वक्त पर न सिर्फ सम्मान दिया बल्कि उसे एक धरोहर के रूप में संजोकर रखा है|

अगर वास्तव में बीजेपी अपने बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का सम्मान करती तो आज 102 साल की उम्र हो जाने बाद बीजेपी कम से कम एक बार तो याद करती|

आपको बता दें हरबी बाई 102 साल की बुर्जुग महिला और वह कभी बीजेपी आंदोलन के लिए सक्रिय रहकर उमा जी के साथ उत्तर प्रदेश गई थी हरबी बाई खुद को बीजेपी समर्पित बताती है स्थानीय लोग भी उन्हें नेता कह कर ही बुलाते है|

हरबी बाई खजुराहो में मतंगेश्वर मंदिर के पास में ही बरगद पेड़ के नीचे एक चाय की दुकान लगा कर अपना भरण पोषण करती है| हरबी बाई बताती है कि आज तक बीजेपी के किसी भी नेता ने न तो उनसे मिलने की कोशिश की है और न ही किसी ने उनका हाल जाना है|

हरबी बाई को अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में किसी से कोई शिकायत नही है लेकिन जब उन्हें स्थानीय लोग नेता कहकर बुलाते है तो वह बेहद खुश हो जाती है|

अब सवाल उठता है कि अगर हरबी बीजेपी की कार्यकर्ता रही है और उन्होंने बीजेपी के लिए काम किया है तो आखिर क्यों उन्हें पार्टी ने अनदेखा करते है भुला दिया||

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.