छतरपुर। नदी न्यास अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही पूर्व की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि 15 साल का कचरा है, साफ होने में जरा वक्त लगेगा. वहीं मोदी सरकार 2.0 के बजट को लेकर कहा कि आम बजट में सिर्फ बातें हैं. संत महात्माओं व आम आदमी के लिए इसमें कुछ भी नहीं है. मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि खजाना खाली मिलने के बाद भी कांग्रेस की सरकार लगातार लोगों के लिए काम कर रही है और आने वाले समय में सरकार और भी तेजी से काम करेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार व कमलनाथ सरकार में काफी अंतर है. शिवराज सरकार में सिर्फ घोषणाएं होती थीं, काम कुछ भी नहीं होता था. लेकिन सीएम कमलनाथ सिर्फ काम में भरोसा रखते है.
बजट के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि बजट में सिर्फ भाषण ही भाषण हैं. आम जनता, संत महात्मा के लिए कुछ भी खास नहीं है. केंद्र सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे करती है. हकीकत इसके विपरीत है. इतना ही नहीं कंप्यूटर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी हिंदुत्व की बात करती है, लेकिन उसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है.