छतरपुर। स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला अस्पताल, प्राथमिक चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान अपर कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एडीएम को निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाएं दिखी. स्वास्थ्य केंद्र में न तो पदस्थ डॉक्टर दिखे और न ही अन्य स्टाफ. जिसके बाद अपर कलेक्टर ने गायब स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले, साथ ही ड्यूटी पर तैनात कुछ स्टाप भी नदारद थे. एडीएम के मुताबिक जो स्टाफ मौके पर नहीं मिले, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मरीजों का आरोप है कि यहां पर कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलती है. अस्पताल में डॉक्टर गायब रहते हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा में डॉक्टर दीपक राठौड़ पदस्थ हैं, लेकिन वह ग्वालियर से आते जाते बने रहते हैं.