छतरपुर।मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में BJP के एक MLA ने एक IAS पर सुपारी देकर जान से मारने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक राजेश प्रजापति का आरोप है कि छतरपुर कलेक्टर उन्हें कभी भी मरवा सकते हैं, इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) से भी बात करते हुए कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह की बदसलुकी और अपमानजनक रवैये से भी अवगत कराया है.
कलेक्टर सुपारी देकर करवा सकते हैं हत्या- भाजपा विधायक
अपनी ही सरकार में बीजेपी विधायक और अधिकारी आमने-सामने हैं. छतरपुर से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति ने IAS शैलेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाएं है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर साहब सुपारी देकर उनकी हत्या करा सकते हैं. MLA राजेश प्रजापति ने ये भी कहा कि अधिकारी उन्हें झूठे पर आरोप में फंसा सकते हैं. वो कभी भी पुलिस या सुपारी किलर से उनकी हत्या करा सकते हैं. जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह पर नेता बनने का आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि CM से छतरपुर कलेक्टर को जल्द हटाये जाने का निवेदन किया है.
Hamidia Hospital Fire Accident: हमीदिया अस्पताल अग्निकांड में बड़ा एक्शन, 4 अफसरों पर गिरी गाज
धरने पर बैठे थे BJP MLA
आपको बता दें कि बीती रात चंदला विधानसभा से बीजेपी के विधायक राजेश प्रजापति छतरपुर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के बंगले के सामने ही धरने पर बैठ गए थे. विधायक राजेश प्रजापति का कहना है कि छतरपुर कलेक्टर पिछले कई दिनों से ना तो उनसे मिल रहे थे और ना ही उनका फोन उठा रहे थे.. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक उनसे बात करने व मुलाकात के लिए समय मांगा था. समय देने के बाद कलेक्टर ने घंटों इंतजार करवाया. उसके बाद भी मुलाकात नहीं की. जब विधायक कलेक्टर के बंगले पहुंचे तो कलेक्टर बंगले के अंदर मौजूद थे लेकिन संतरी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि साहब बंगले पर मौजूद नहीं है. जिसके बाद विधायक राजेश प्रजापति बंगले के सामने ही बैठ गए और तीन घंटे चले हो-हल्ले के बाद कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह बंगले के बाहर निकले थे.