छतरपुर। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन 3.0 लागू कर दिया गया है. वहीं आज छतरपुर के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह अपने अनुविभाग दौरे पर लवकुशनगर पहुंचे. दौरे को दौरान कलेक्टर शीलेंद्र सरवई क्षेत्र भी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के लिए समझाइश दी. साथ ही जरुरतमंद ग्रामीणों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ मास्क भी बांटे.
कलेक्टर ने ग्रामीणों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील भी की. वहीं छतरपुर कलेक्टर के हाथों खाद्य सामग्री और मास्क लेने के बाद ग्रामीण काफी खुश हुए. साथ ही ग्रामीणों ने कलेक्टर का आभार प्रकट किया.