छतरपुर। जिले के महाराजपुर में कलेक्टर ने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया, साथ ही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली है. इस दौरान कलेक्टर ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान नौगांव अनुभाग के एसडीएम विनय द्विवेदी और तहसीलदार आनंद कुमार जैन के साथ मुख्य नगर परिषद अधिकारी गढ़ीमलहरा, बीएमओ रविन्द्र पटेल गढ़ीमलहरा के डॉक्टर आनंद चौरसिया सहित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
महाराजपुर क्षेत्र में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए सोमवार को कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने गढ़ीमलहरा और महाराजपुर के कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया. गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक- 4 में बने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण करने कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री सहित संपर्क हिस्ट्री निकलने की बात कही है.
कलेक्टर ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, इलाके को लगातार सेनेटाइज करने का कार्य करें. ताकि संक्रमण के खतरे को रोका जा सके. लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन हो, इसके लिए उन्होंने राजस्व अमले को निर्देश दिए हैं.