ETV Bharat / state

रावण ने सीता का अपमान किया, वंश में कोई पानी देने वाला नहीं बचा, यही स्थिति कांग्रेस की होगीः CM शिवराज

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:31 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

cm shivraj
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

छतरपुर। मध्य प्रदेश के चुनावी समर में प्रचार का दौर जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ामलहरा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी के समर्थन में एक बार फिर चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए गए बयान पर फिर निशाना साधा.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो महिला कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ कई महीनों तक मंत्री रही उसके बारे में इस तरह के अपमानित शब्दों का प्रयोग करना बेहद निंदनीय है. इमरती देवी जमीनी नेता हैं गरीब परिवार से आती हैं क्या किसी गरीब परिवार की महिला को मंत्री बनने का अधिकार नहीं है. सीएम ने कहा कि भारत में महिलाओं को हमेशा से पूज्नीय माना गया है. एक बार रावण ने भी देवी सीता का अपमान किया था फिर उसके वंश में कोई पानी देने वाला और नाम लेने वाला तक नहीं बचा. आने वाले समय में ऐसी ही स्थिति कांग्रेस की होने वाली है.

ये भी पढ़ेंः बड़ामलहरा विधानसभाः यहां बसपा ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय, साध्वी के सिपाही की 'साध्वी' से टक्कर

कांग्रेस अलग-अलग है

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत कांग्रेस हैं. राहुल गांधी की अलग कांग्रेस है, कमलनाथ की अलग कांग्रेस है. इमरती देवी वाले मामले को लेकर राहुल गांधी ने खेद जताया है और उन्होंने कहा कि वह उसके लिए माफी मांगते हैं. लेकिन कमलनाथ अभी भी इस बात पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है, इस बात से साफ जाहिर होता है कि अब कांग्रेस दो भागों में बट गई है. जो राहुल गांधी की कांग्रेस है वह अलग है और कमलनाथ की मध्य प्रदेश की कांग्रेस अलग है.

छतरपुर। मध्य प्रदेश के चुनावी समर में प्रचार का दौर जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ामलहरा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी के समर्थन में एक बार फिर चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए गए बयान पर फिर निशाना साधा.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो महिला कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ कई महीनों तक मंत्री रही उसके बारे में इस तरह के अपमानित शब्दों का प्रयोग करना बेहद निंदनीय है. इमरती देवी जमीनी नेता हैं गरीब परिवार से आती हैं क्या किसी गरीब परिवार की महिला को मंत्री बनने का अधिकार नहीं है. सीएम ने कहा कि भारत में महिलाओं को हमेशा से पूज्नीय माना गया है. एक बार रावण ने भी देवी सीता का अपमान किया था फिर उसके वंश में कोई पानी देने वाला और नाम लेने वाला तक नहीं बचा. आने वाले समय में ऐसी ही स्थिति कांग्रेस की होने वाली है.

ये भी पढ़ेंः बड़ामलहरा विधानसभाः यहां बसपा ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय, साध्वी के सिपाही की 'साध्वी' से टक्कर

कांग्रेस अलग-अलग है

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत कांग्रेस हैं. राहुल गांधी की अलग कांग्रेस है, कमलनाथ की अलग कांग्रेस है. इमरती देवी वाले मामले को लेकर राहुल गांधी ने खेद जताया है और उन्होंने कहा कि वह उसके लिए माफी मांगते हैं. लेकिन कमलनाथ अभी भी इस बात पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है, इस बात से साफ जाहिर होता है कि अब कांग्रेस दो भागों में बट गई है. जो राहुल गांधी की कांग्रेस है वह अलग है और कमलनाथ की मध्य प्रदेश की कांग्रेस अलग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.