छतरपुर। 5वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आज सीएम कमलनाथ करेंगे. मध्यप्रदेश पर्यटन निगम एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से किया जा रहा है. शिल्पकला की नगरी खजुराहो एक बार फिर से माया नगरी के उन सितारों से गुलजार होने जा रही है, जिन्हें हम रुपहले पर्दे पर देखते आए हैं. वह सितारे जिन्हें हम दूर से निहारते है. वे सब आज से लेकर 23 दिसंबर तक खजुराहो की जमीं पर नजर आएंगे
लगातार पांचवें साल खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की तैयारियां अपने शबाब पर हैं. इस आयोजन के प्रमुख कर्ता-धर्ता प्रसिद्ध सिने अभिनेता राजा बुंदेला है. इस तैयारी में विविध रंग भरने के लिए उनकी टीम खजुराहो में पहुंचकर कार्यों को अंतिम रूप दे चुकी है. इस सतरंगी एवं बहुरंगी आयाम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने अपने तरीके से प्रयास किए गये हैं.
महोत्सव का कॉन्सेप्ट है कॉमेडी
इस बार के खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को कॉमेडी कॉन्सेप्ट के तहत प्रस्तुत किया जा रहा है. जिसमें देश के नामी-गिरामी हास्य अभिनेता खजुराहो के इस मंच से अपनी प्रस्तुतियां देंगे. कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को गुदगुदाएंगे और ठहाके लगाने को मजबूर करेंगे. आज के समय में जब लोगों के चेहरे से हंसी- खुशी गायब है, ऐसी स्थिति में लोगों को हंसाने से अच्छा कॉन्सेप्ट और क्या हो सकता है ?
सातों दिन होंगे रंगारंग कार्यक्रम
माया नगरी की जानी पहचानी सुप्रसिद्ध हस्तियों के साथ खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ आज शाम सीएम कमलनाथ करेंगे. शुभारंभ को और भी अधिक रोचक बनाने के उद्देश्य से कॉन्सेप्ट तैयार कर लिया गया है. इस आयोजन के सातों दिन मुंबई से आए कलाकारों की उपस्थिति रहेगी. जहां पहले दिन कैलाश खेर का कैलाश बैंड होगा, तो वहीं अन्य दिनों में भी कुछ ऐसे ही आयोजन होंगे.
ये कलाकार करेंगे जनता का मनोरंजन
जानकारी के मुताबिक, जहां एंग्री यंग मैन की भूमिका में रहने वाले सनी देओल होंगे, तो वही अपनी कॉमेडी भूमिका के लिए इमेज बना चुके गोविंदा भी शिरकत करेंगे. साथ ही राजू श्रीवास्तव, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और सतीश कौशिक जैसे अदाकारों की अदाकारी भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा भी बहुत से ऐसे नाम हैं, जो अभी बताए नहीं जा सकते.