छतरपुर। पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा खजुराहो सहित 11 शहरों में सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थानीय लोगों को अपने आस पास के पर्यटन से रू-ब-रू करना था. लेकिन खजुराहो में यह कार्यक्रम तमाशा बनकर रह गया है. सिटी वॉक फेस्टिवल में स्थानीय लोगों को शामिल नहीं किया गया.
जानकारी के मुताबिक खानापूर्ति के नाम पर कुछ चंद्र लोगों या यूं कहें हाईप्रोफाइल लोगों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं स्थानीय पत्रकारों को भी इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. जब इस बारे में कार्यक्रम के आयोजक लखन असाटी से पूछा गया तो वह सवालों का जवाब दिए बगैर ही चले गए.