छतरपुर। प्रदेश में लगातार ठंड का कहर जारी है. इसे देखते हुए पर्यटन नगरी खजुराहो के हवाई अड्डे में सुरक्षा प्रदान करने वाले CISF के जवानों ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों, मंदिर में बैठने वाले बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे, जिससे उनके चेहरे खिल उठे.
खजुराहो में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऊपर से बारिश ने भी मौसम को बेहद सर्द बना दिया है. ऐसे में कंबल मिलने से ये गरीब निश्चित रूप से राहत महसूस कर रहे होंगे. कंबल के लिए सभी गरीब लोगों ने CISF के जवानों को धन्यवाद दिया है.
इस अवसर पर CISF के कमांडेंट आर एस सेंगर, कमांडर केके वर्मा, इंस्पेक्टर संजय सिंह, सब इंस्पेक्टर वायके उपाध्याय, अविनाश सिंह, एके यादव, अवंती, सुरभि, हेड कांस्टेबल पीआर सिंह, एनके पटेरिया, गिरिराज शर्मा, अनीता पॉल, जसोदा, राजू हेंब्रम और राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे.