ETV Bharat / state

लॉकडाउन से इंसान कैद, प्रकृति आजाद....अब एमपी की ये नदी हो गई साफ - छतरपुर

लॉकडाउन से छतरपुर की धसान नदी स्वच्छ दिखाई दे रही है. जिसके चलते फिल्टर प्लांट पर अब 25 फीसदी ही ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी खर्च हो रही है.

Chhatarpur's Dhasan River became clean in lockdown
लॉकडाउन में धसान नदी हुई स्वच्छ
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 6:05 PM IST

छतरपुर। जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर गर्रौली से निकली धसान नदी का पानी लॉकडाउन के चलते पहले से कहीं ज्यादा साफ हो गया है, जिसका असर यह हुआ कि अब नदी में पानी कंचन जैसा साफ दिखाई दे रहा है. जिसके चलते नौगांव के लिए पेयजल सप्लाई करने वाले नदी पर बने फिल्टर प्लांट पर अब पहले की अपेक्षा 25 फीसदी ही ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी खर्च हो रही है.

Chhatarpur's Dhasan River became clean in lockdown
लॉकडाउन में धसान नदी हुई स्वच्छ

भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए पहले 21 दिनों के लॉकडाउन और बाद में 19 दिनों के लॉकडाउन के बीच ही जहां आबोहवा साफ हो गई है. पानी में बदबू और दूर-दूर तक गंदगी का एहसास नहीं होता. धसान से उठ रही लहरें भी उसकी स्वच्छता का पता चल रहा है. विशेषज्ञ भी कहते हैं कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि धसान नदी इतनी स्वच्छ हो जाएगी. इसका कारण लॉकडाउन में आम लोगों का नदी से दूर होना है.

Chhatarpur's Dhasan River became clean in lockdown
लॉकडाउन में धसान नदी हुई स्वच्छ

वहीं नौगांव नगर पालिका के उपयंत्री धर्मेन्द्र चौबे भी मानते हैं कि धसान का पानी इन दिनों पहले के मुकाबले काफी साफ है. इसलिए नगर पालिका ने भी धसान नदी से सैंपल उठाकर पानी की गुणवत्ता जांच करने का फैसला किया है.

Chhatarpur's Dhasan River became clean in lockdown
लॉकडाउन में धसान नदी हुई स्वच्छ

छतरपुर। जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर गर्रौली से निकली धसान नदी का पानी लॉकडाउन के चलते पहले से कहीं ज्यादा साफ हो गया है, जिसका असर यह हुआ कि अब नदी में पानी कंचन जैसा साफ दिखाई दे रहा है. जिसके चलते नौगांव के लिए पेयजल सप्लाई करने वाले नदी पर बने फिल्टर प्लांट पर अब पहले की अपेक्षा 25 फीसदी ही ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी खर्च हो रही है.

Chhatarpur's Dhasan River became clean in lockdown
लॉकडाउन में धसान नदी हुई स्वच्छ

भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए पहले 21 दिनों के लॉकडाउन और बाद में 19 दिनों के लॉकडाउन के बीच ही जहां आबोहवा साफ हो गई है. पानी में बदबू और दूर-दूर तक गंदगी का एहसास नहीं होता. धसान से उठ रही लहरें भी उसकी स्वच्छता का पता चल रहा है. विशेषज्ञ भी कहते हैं कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि धसान नदी इतनी स्वच्छ हो जाएगी. इसका कारण लॉकडाउन में आम लोगों का नदी से दूर होना है.

Chhatarpur's Dhasan River became clean in lockdown
लॉकडाउन में धसान नदी हुई स्वच्छ

वहीं नौगांव नगर पालिका के उपयंत्री धर्मेन्द्र चौबे भी मानते हैं कि धसान का पानी इन दिनों पहले के मुकाबले काफी साफ है. इसलिए नगर पालिका ने भी धसान नदी से सैंपल उठाकर पानी की गुणवत्ता जांच करने का फैसला किया है.

Chhatarpur's Dhasan River became clean in lockdown
लॉकडाउन में धसान नदी हुई स्वच्छ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.