छतरपुर। बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर ईटीवी भारत इम्तिहान का पूरा ज्ञान प्रोग्राम के जरिए आपको ऐसे लोगों से मिलवा रहा है, जो छात्रों को परीक्षा से संबंधित टिप्स दे रहे हैं. छतरपुर जिले के एसपी कुमार सौरभ ने छात्रों को इम्तिहान का पूरा ज्ञान दिया.
कुमार सौरभ ने बताया कि छात्रों को परीक्षा का कोई टेंशन नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये जिंदगी का अहम हिस्सा होता है, जिसे हर इंसान को देना ही पड़ता है. छात्रों को वन टू 4 के स्लोगन के तहत एग्जाम की तैयारियां करनी चाहिए. अगर परिणाम मनचाहे नहीं भी आते हैं तो बच्चों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बिना किसी दबाव के 10वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को परीक्षा की तैयारियां करनी चाहिए.
हर छात्र को मालूम होता है कि उसकी पढ़ाई का स्तर क्या है और उसे उसी स्तर पर अपनी पढ़ाई में लग जाना चाहिए, अब समय कम बचा है, इसलिए पूरे मन के साथ पढ़ाई करने में जुट जाएं. जो बच्चे परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. जीवन में सबकुछ केवल एक परीक्षा ही नहीं होती है.
भारत में ऐसे कई महापुरुष हैं, जिन्होंने कई परीक्षाओं में फेल होते हुए एक अलग मुकाम बनाया है, जरूरत है सिर्फ लक्ष्य की ओर बढ़ने की, ईटीवी भारत के माध्यम से हर माता-पिता से निवेदन करना चाहते हैं कि पढ़ाई के प्रति सच्चे मन एवं लगन से पढ़ाई करने के लिए बच्चों को प्रेरित करें, उन पर किसी प्रकार का दबाव न बनाएं, ताकि आने वाले समय में बच्चे किसी प्रकार का कोई गलत कदम न उठा सकें.