छतरपुर। कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर छतरपुर पुलिस लगातार सख्त है. जिसको लेकर छतरपुर पुलिस ने जिले का सबसे व्यस्त चौराहा डाकखाने पर बैरिकेट्स लगाते हुए शहर को चारों तरफ से लॉक कर दिया और किसी भी रास्ते से आने जाने वाले लोगों को रोककर चालानी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
इस कार्रवाई में पुलिस लगातार लोगों को समझाइश दे रही है कि बिना वजह घर से ना निकलें, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें. अगर कोई भी व्यक्ति घूमता हुआ पाया जा रहा है तो पुलिस उस पर सख्त रवैया अपनाते हुए चालानी कार्रवाई भी कर रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने बताया कि यह एक प्रकार की मुहिम है जो लोगों की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही है. कुछ दिन के लिए शहर को लॉक डाउन किया गया था. लेकिन 1 दिन बाद लोग फिर से उसी रूटीन में आ गए हैं और बिना किसी काम के अपने अपने घरों से निकलने लगे हैं, जो की चिंता का विषय है और यही वजह है कि इस प्रकार की चेकिंग लगाई गई है.