छतरपुर। कोरोना संक्रमण के चलते छतरपुर एसडीएम संतोष सिंह चंदेल की मौत हो गई. कुछ दिनों पहले ही उन्हें जबलपुर रेफर किया गया था. जहां से उन्हें एयरलिफ्ट करते हुए हैदराबाद भेजा गया था.
जबलपुर से हैदराबाद में किया था शिफ्ट
छतरपुर में हालत खराब होने की वजह से उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया था. जहां कुछ दिनों तक उनका इलाज चलता रहा, लेकिन उनकी हालत में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हो रहा था. इसी लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हैदराबाद से 3 डॉक्टरों की टीम उनके चेकअप के लिए भेजी. डॉक्टरों की यह टीम पहले इंदौर पहुंची, जहां से उन्हें जबलपुर भेजा गया, यहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया, जिसमें हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हैदराबाद भेजा गया था.
कोरोना ने निगल लिया पूरा परिवार! 9 दिनों में बारी-बारी थम गई सबकी 'सांसें'
सागर से छतरपुर आए थे संतोष सिंह
संतोष सिंह चंदेल कुछ दिनों पहले ही सागर से छतरपुर आए थे, और उन्होंने छतरपुर एसडीएम का पद संभाला था इस बीच वो लगातार अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभा रहे थे. कोरोना काल में धारा 144 से लेकर कर्फ्यू तक के माहौल में उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपनी सेवाएं दी. इसी बीच वे कोरोना की चपेट में आ गए.
संतोष सिंह सागर से लेकर जबलपुर में एसडीएम के पद पर रह चुके हैं और कुछ दिनों पहले ही छतरपुर स्थानांतरित हो कर आए थे. उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे राजस्व विभाग सहित जिले में शोक की लहर है.