छतरपुर। जिले में रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दौरिया गांव के समीप हुआ. बताया जा रहा है कि तीनों युवक दतिया से पीतांबरा मंदिर के दर्शन करके सतना लौट रहे थे. वहां से लौटते वक्त झांसी खजुराहो फोर लाइन पर उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. युवक सतना और रीवा जिले के रहने वाले हैं. मृतकों में एक विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर था.Chhatarpur Road Accident
बारिश में नहीं दिखाई दिया ट्रक: जानकारी के अनुसार, रीवा के रहने वाले केशव शुक्ला, सतना जिले के बिरसनपुर में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदस्थ थे. वह अपनी कार से बिरसनपुर निवासी अपने 2 मित्रों नीरज पांडे और राम गौतम उर्फ दीपू के साथ घूमने के लिए दतिया गए हुए थे. लौटते वक्त तेज बारिश के कारण सामने से आ रहे ट्रक को कार सवार नहीं देख पाए. जिसके कारण यह हादसा हो गया. Truck Collides car In Chhatarpur
Ujjain Road Accident उज्जैन में भीषण हादसा, ट्रक ने स्कूली वाहन को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत
टॉर्च की रोशनी में इलाज: इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त घायल को अस्पताल लाया गया था. तब अस्पताल की लाइट चली गई थी. टॉर्च की रोशनी में उसका इलाज करना पड़ा. इधर हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है.
Chhatarpur Road Accident, Truck Collides car In Chhatarpur, 3 Friends dies in accident, Datia Pitambara Mata seeing