छतरपुर। हैदराबाद में रहने वाली एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. छतरपुर निवासी युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर युवती को 3 साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया, इस दौरान कई बार युवती को गर्भ ठहर गया, आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया. गर्भपात का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. हैरानी की बात यह है कि छतरपुर जिले की नौगांव पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाए युवती को थाने से भगा दिया.
यह है मामला: पीड़िता ने एसपी को बताया कि ''वह मूलत: उड़ीसा के बालेश्वर जिलके खान नगर की रहने वाली है. वह हैदराबाद के एक होटल में काम करती है. नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चौबारा निवासी अनुज सिंह होटल में सिक्योरटी गार्ड है. 3 साल पहले इसी दौरान उसकी दोस्ती अनुज से हो गई थी. अनुज ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का वादा किया. इस दौरान दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. अनुज ने 3 वर्ष तक उसके साथ जिस्मानी रिश्ते बनाए. कई बार वह गर्भवती भी हो गई तो अनुज ने दवा खिलाकर उसका अबॉर्शन करवा दिया''.
अबॉर्शन का विरोध करने पर मारपीट: युवती ने बताया कि पिछले दिनों जब अनुज सिंह ने उसका अबॉर्शन कराना चाहा तो उसने विरोध किया. जिसके बाद अनुज ने उसके साथ मारपीट की और नौगांव स्थित अपने घर आ गया. जब युवती को बता चला कि अनुज छोड़कर अपने घर चला गया तो वह भी उसके घर नौगांव पहुंच गई. इस दौरान युवक के परिजनों ने उससे वादा किया कि अनुज के बड़े भाई की शादी हो जाने के बाद वह उसकी और अनुज की शादी करवा देंगे. परिजनों की बातों पर यकीन कर वह वापस हैदराबाद आ गई.
नौगांव पुलिस ने युवती को भगाया: कुछ दिन बाद अनुज भी हैदराबाद आया लेकिन उनका गर्भपात कराने की बात करने लगा. युवती ने उसकी बात मानने से इंकार किया तो अनुज ने फिर बेरहमी से उसको पीटा और अपने घर वापस आ गया. पीड़िता ने बताया कि वह शिकायत लेकर नौगां थाने गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे इंसाफ दिलाने के बजाए उसे थाने से भगा दिया. जिसके बाद वह एसपी ऑफिस आई है. एसपी ने युवती की आपबीती सुनने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. अब देखना है कि युवती को कब तक इंसाफ मिलता है और आरोपी के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है.