छतरपुर। नौगांव में अवैध गोवंश से भरकर जा रहे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 85 गोवंश को मुक्त कराया है. जिसमें से 3 गोवंशो की मौत हो चुकी थी. गौ तस्करी में शामिल पांच में से चार लोग मौके से फरार हो गए. जबकि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
खुर्दा महोबा से कानपुर लोड होकर जा रहे कंटेनर को निर्माणाधीन फोरलाइन माधवपुर धामची के पास पकड़ा है. 85 गोवंश को कंटेनर से मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया. जिनमें से 3 गोवंश जो मृतक थे. उनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें दफना दिया गया. पुलिस ने अपराधियों पर मध्य प्रदेश गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.