ETV Bharat / state

Chhatarpur: 'फेरी वाला सिंगर' कैसे बन गया कस्टमर का चहेता? - राजा खान अब फेरी वाला सिंगर

पेट पालने के लिए इंसान क्या नहीं करता. लेकिन कहते हैं काम में अपने शौक यानी 'हॉबी' का तड़का लगा दिया जाए तो फल और मीठा हो जाता है. छतरपुर की गलियों में आजकल आपको कपड़े बेचता ऐसा ही एक होनहार युवा मिल जाएगा (chhatarpur pheri wala singer) जिसने काम में अपने गाने के शौक को मिला कर अपनी सेल (sale) को नया अंदाज़ दे दिया है. इस युवा के सुर किसी को भी अपनी ओर खींच लेते हैं. आपको भी मिलवाते हैं इस टैलेंटेड युवा से.

pheri wala singer
'फेरी वाला सिंगर'
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:02 PM IST

छतरपुर । हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं लेकिन सभी के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं होतीं. छतरपुर में ऐसा ही एक होनहार युवा सड़कों पर कपड़े बेचता दिख जाएगा. राजा खान नाम के इस युवक को गाने का ऐसा शौक है कि वो कपड़े तो बेचता ही है गाने गाकर कस्टमर का मनोरंजन भी करता है. कपड़ों के साथ फ्री का एंटरटेनमेंट भी मिले तो कौन कपड़े नहीं खरीदना चाहेगा. बाइक पर कपड़े बेचने वाला राजा खान अब फेरी वाला सिंगर के नाम से मशहूर हो चुका है (Chhatarpur pheri wala singer)

फेरी वाला सिंगर

वो बनना तो चाहता था एक कामयाब सिंगर लेकिन किस्मत को ये मंज़ूर न था. आखिरकार पेट पालने के लिए उसने कपड़े बेचना शुरू किया लेकिन गाने का 'पैशन' ऐसा था कि उससे तौबा नहीं कर सका. झांसी के रहने वाले राजा खान ने काम की खातिर मध्यप्रदेश के छतरपुर का रुख किया और बाइक पर कपड़ों की फेरी लगाकर परिवार का पेट पालने लगे. राजा खान ने कपड़े बेचने का एक नायाब तरीका खोज निकाला. उनके बैग में एक माइक और कैरियोके सिस्टम रहता है जिसे वो निकाल कर गाना शुरू करते हैं. राजा खान के सुर पक्के हैं और गाते भी मीठा हैं तो कस्टमर की भीड़ भी लग जाती है.

'फेरी वाला सिंगर'

राजा खान ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने कई रियल्टी शो में ऑडिशन दिया लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाए. राजा खान ने बतौर म्यूज़िक टीचर बच्चों को संगीत सिखाना भी शुरू किया लेकिन कोरोना काल में सब बंद होने से हालात बिगड़ गए और फिर उन्हें कपड़े बेचने का धंधा शुरू करना पड़ा. लेकिन गाने का मोह नहीं छोड़ पाए. जहां भी उन्हें मौका मिलता है माइक निकालते हैं और सुर की गंगा बहाने शुरू हो जाते हैं.

MP Panchayat Election 2022: सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, बैठकों के जरिए दिया जा रहा जीत का मंत्र

राजा खान को पसंद करने वालों की भी कमी नहीं. यूट्यूब पर उनके वीडियोज़ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इन सबके बावजूद कई बार ऐसे मौके आते हैं जब निराशा के बादल छा जाते हैं उस समय उन्हें उबारने का काम संगीत ही करता है.

फेरी वाला सिंगर

छतरपुर । हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं लेकिन सभी के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं होतीं. छतरपुर में ऐसा ही एक होनहार युवा सड़कों पर कपड़े बेचता दिख जाएगा. राजा खान नाम के इस युवक को गाने का ऐसा शौक है कि वो कपड़े तो बेचता ही है गाने गाकर कस्टमर का मनोरंजन भी करता है. कपड़ों के साथ फ्री का एंटरटेनमेंट भी मिले तो कौन कपड़े नहीं खरीदना चाहेगा. बाइक पर कपड़े बेचने वाला राजा खान अब फेरी वाला सिंगर के नाम से मशहूर हो चुका है (Chhatarpur pheri wala singer)

फेरी वाला सिंगर

वो बनना तो चाहता था एक कामयाब सिंगर लेकिन किस्मत को ये मंज़ूर न था. आखिरकार पेट पालने के लिए उसने कपड़े बेचना शुरू किया लेकिन गाने का 'पैशन' ऐसा था कि उससे तौबा नहीं कर सका. झांसी के रहने वाले राजा खान ने काम की खातिर मध्यप्रदेश के छतरपुर का रुख किया और बाइक पर कपड़ों की फेरी लगाकर परिवार का पेट पालने लगे. राजा खान ने कपड़े बेचने का एक नायाब तरीका खोज निकाला. उनके बैग में एक माइक और कैरियोके सिस्टम रहता है जिसे वो निकाल कर गाना शुरू करते हैं. राजा खान के सुर पक्के हैं और गाते भी मीठा हैं तो कस्टमर की भीड़ भी लग जाती है.

'फेरी वाला सिंगर'

राजा खान ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने कई रियल्टी शो में ऑडिशन दिया लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाए. राजा खान ने बतौर म्यूज़िक टीचर बच्चों को संगीत सिखाना भी शुरू किया लेकिन कोरोना काल में सब बंद होने से हालात बिगड़ गए और फिर उन्हें कपड़े बेचने का धंधा शुरू करना पड़ा. लेकिन गाने का मोह नहीं छोड़ पाए. जहां भी उन्हें मौका मिलता है माइक निकालते हैं और सुर की गंगा बहाने शुरू हो जाते हैं.

MP Panchayat Election 2022: सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, बैठकों के जरिए दिया जा रहा जीत का मंत्र

राजा खान को पसंद करने वालों की भी कमी नहीं. यूट्यूब पर उनके वीडियोज़ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इन सबके बावजूद कई बार ऐसे मौके आते हैं जब निराशा के बादल छा जाते हैं उस समय उन्हें उबारने का काम संगीत ही करता है.

फेरी वाला सिंगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.