छतरपुर। नौगांव शहर के सरस्वती स्कूल परिसर में सोमवार की शाम एक कार्यक्रम आयोजित कर पिछले दिनों 1 करोड़ से अधिक के डकैती कांड का 7 घंटे में ही खुलासा करने पर पुलिस अधिकारियों का नागरिक अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में शहरवासियों के द्वारा डीआईजी, पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, नौगांव पुलिस थाना प्रभारी, मामले की जांच समिति में शामिल पुलिस अधिकारियों सहित सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. तक्षशिला स्कूल के प्राचार्य रमाशंकर मनीषी ने कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष अनूप तिवारी शामिल रहे.
देशभक्ति एवं जनसेवा : कार्यक्रम की शुरुूवात करते हुए रमाशंकर मनीषी ने बताया कि पुलिस देशभक्ति एवं जनसेवा के साथ कार्य करती है. सीमा पर आर्मी एवं शहरों में पुलिस हमारी सुरक्षा करती है. जब पुलिस के जवान रात में ड्यूटी करते हैं, तब हम सब लोग आराम से सोते हैं. पुलिस अच्छे के लिए अच्छी है और खराब के लिए खराब. कभी-कभी कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपराध करते हैं तो पुलिस अपना कार्य करती है.
7 घंटे में किया खुलासाः पिछले दिनों 30 अप्रैल को बीकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक के घर पर अपराधियों ने कट्टे के दम पर घर में घुसकर 1 करोड़ रुपये से अधिक की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस एक्शन में आई और वारदात के 7 घंटे के अंदर ही अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से माल भी बरामद कर लिया. इस पूरी कार्यप्रणाली के दौरान पुलिस की कार्यशैली प्रशंसनीय है. इसलिए हम सभी नागरिक पुलिस के अच्छे कार्य की सराहना कर पुलिस टीम का नागरिक अभिनंदन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- |
इन पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानितः इस कार्यक्रम के दौरान डीआईजी ललित शाक्यवार,एसपी अमित सांघी, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम, नौगांव थाना प्रभारी एसआई दीपक यादव, लवकुश नगर थाना प्रभारी संजय बेदिया, गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी, ओरछा रोड थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, अलीपुरा थाना प्रभारी एसआई प्रमोद रोहित सहित पुलिस टीम में शामिल सभी प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों का भी नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया. इस दौरान वीरेंद्र पाराशर, सनातन रावत, संतोष गंगेले, सीबी त्रिपाठी, रवि रिछारिया,अजय दौलत तिवारी, सूरज देव मिश्रा, सुशील पटेरिया सहित शहर के जागरूक नागरिक मौजूद रहे.