छतरपुर/भोपाल/इंदौर। छतरपुर में मानवता को शर्मसार करने की घटना हुई है. यहां 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की गई. परिजन 4 घंटे तक खोई हुई मासूम को ढूंढते रहे. आखिरकार खून से लथपथ मासूम खेत में पड़ी मिली. इसके बाद परिजन उसे थाने ले गए, जहां से गंभीर हालत में मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जानकारी मिलते ही तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. ये घटना छतरपुर जिले के बिजावर तहसील के सटई थाना क्षेत्र की है.
खेत में खून से लथपथ मिली : सोमवार शाम लगभग 4 बजे से बच्ची अपने घर से लापता थी. बच्ची के परिजन उसे लगातार ढूंढ रहे थे. 4 घंटे बाद बच्ची परिजनों को एक खेत में वह मिली. मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले 44 वर्षीय व्यक्ति ने की है. वह कुछ दिनों पहले अपनी बहन के यहां रहने के लिए आया था. परिजन गंभीर हालत में बच्ची को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए. स्वास्थ्य केंद्र बंद होने की वजह से उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं डीआईजी ललित शाक्यवार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचा. फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है.
भोपाल में युवती से रेप : भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में कोचिंग पढ़ाने वाली एक युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के समय युवक का दोस्त भी साथ में था. थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि परिवार के साथ रहने वाली 18 साल की युवती पढ़ाई करने के साथ ही कोचिंग पढ़ाती है. कोचिंग पढ़ाने के दौरान ही उसकी उसकी पहचान हर्ष मीना से हो गई. पिछले साल जुलाई में युवती कॉलेज जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी, तभी हर्ष और कैलाश वहां पर पहुंच गए. युवती उनके साथ कार में बैठ गई. दोनों उसे कॉलेज ले जाने के जगह अमरनाथ कॉलोनी की एक सुनसान जगह पर ले गए. यहां पर हर्ष ने कार में ही युवती के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ALSO READ: |
रेप केस में यूट्यूबर को जमानत : इंदौर के फेमस यू ट्यूबर ओए इंदौरी की आखिरकार इंदौर हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है. बता दें कि पिछले दिनों इंदौर के एमआईजी थाने पर एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फेमस यू ट्यूबर रोबिन के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया था. आरोपी यूट्यूबर रॉबिन पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए फरार हो गया था. पुलिस ने रॉबिन पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था. लेकिन आरोपी विभिन्न जगहों पर लगातार फरार चल रहा था. इसी दौरान आरोपी ने अपने एडवोकेट के माध्यम से इंदौर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया.