छतरपुर। जिले के बिजावर क्षेत्र में नरसिंह मंदिर के नव निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने भूमि पूजन किया. इस दौरान एसडीएम डीपी द्विवेदी, प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश तिवारी सहित इलाके के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. लॉकडाउन के चलते मंदिर निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका था. लेकिन अब मंदिर निर्माण का काम तेजी से शुरू किया जाएगा.
छतरपुर जिले के क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने 40 लाख की लागत से बनाए जाने वाले नरसिंह मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कई विकास कार्य अधर में हैं. लेकिन अब अधूरे पड़े विकास कार्यों का काम शुरू होगा. बंद कामों को जल्द शुरू किया जाएगा. ताकि विधानसभा क्षेत्र के विकास में फिर से तेजी आ सके.