ETV Bharat / state

छतरपुर : विधायक ने नरसिंह मंदिर निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

छतरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र में नरसिंह मंदिर के नव निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने भूमि पूजन किया.

Chhatarpur News   Regional MLA of Chhatarpur district worshiped Narsingh temple    MLA did Bhoomi Pujan of temple built at a cost of forty lakhs  MLA Rajesh Shukla worshiped the land of Narasimha temple  SDM DP Dwivedi,      Regional MLA of Chhatarpur District did Bhoomi Pujan of Narsingh Temple
भूमि पूजन
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:32 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर क्षेत्र में नरसिंह मंदिर के नव निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने भूमि पूजन किया. इस दौरान एसडीएम डीपी द्विवेदी, प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश तिवारी सहित इलाके के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. लॉकडाउन के चलते मंदिर निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका था. लेकिन अब मंदिर निर्माण का काम तेजी से शुरू किया जाएगा.

Chhatarpur News   Regional MLA of Chhatarpur district worshiped Narsingh temple    MLA did Bhoomi Pujan of temple built at a cost of forty lakhs  MLA Rajesh Shukla worshiped the land of Narasimha temple  SDM DP Dwivedi,      Regional MLA of Chhatarpur District did Bhoomi Pujan of Narsingh Temple
भूमि पूजन

छतरपुर जिले के क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने 40 लाख की लागत से बनाए जाने वाले नरसिंह मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कई विकास कार्य अधर में हैं. लेकिन अब अधूरे पड़े विकास कार्यों का काम शुरू होगा. बंद कामों को जल्द शुरू किया जाएगा. ताकि विधानसभा क्षेत्र के विकास में फिर से तेजी आ सके.

छतरपुर। जिले के बिजावर क्षेत्र में नरसिंह मंदिर के नव निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने भूमि पूजन किया. इस दौरान एसडीएम डीपी द्विवेदी, प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश तिवारी सहित इलाके के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. लॉकडाउन के चलते मंदिर निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका था. लेकिन अब मंदिर निर्माण का काम तेजी से शुरू किया जाएगा.

Chhatarpur News   Regional MLA of Chhatarpur district worshiped Narsingh temple    MLA did Bhoomi Pujan of temple built at a cost of forty lakhs  MLA Rajesh Shukla worshiped the land of Narasimha temple  SDM DP Dwivedi,      Regional MLA of Chhatarpur District did Bhoomi Pujan of Narsingh Temple
भूमि पूजन

छतरपुर जिले के क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने 40 लाख की लागत से बनाए जाने वाले नरसिंह मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कई विकास कार्य अधर में हैं. लेकिन अब अधूरे पड़े विकास कार्यों का काम शुरू होगा. बंद कामों को जल्द शुरू किया जाएगा. ताकि विधानसभा क्षेत्र के विकास में फिर से तेजी आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.