ETV Bharat / state

खजुराहो आकर जापानी पर्यटक कैनजी सिमी बन गए हिंदू, शुद्ध उच्चारण में करते हैं मंत्रों का जाप, बोले- जीवन का लक्ष्य मिल गया - छतरपुर जापानी पर्यटक

भारत आए जापानी पर्यटक कैनजी सिमी सनातनी परंपरा की विशेषताओं से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने हिंदू धर्म ही अपना लिया. कैनजी से सुमित बनकर अब वे प्रतिदिन पूजा-अर्चना में डूबे रहते हैं. उनका मानना है कि भारतीय धरती पर उन्हें जिंदगी का लक्ष्य मिल गया है.

chhatarpur japanese tourist converted to hinduism
छतरपुर जापानी पर्यटक ने धर्म परिवर्तन किया
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:40 PM IST

छतरपुर। आस्था और विश्वास का दूसरा नाम ही धर्म है. शायद यही कारण है कि जापानी पर्यटक कैनजी सिमी सनातन धर्म के प्रति रामकृष्ण आश्रम के माध्यम से इतना ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया. खजुराहो के त्रिलोखर धाम हनुमान मंदिर में सुंदर कांड के दौरान उन्होंने हिंदू धर्म की दीक्षा ली. यहां स्थानीय इंजीनियर ओम प्रकाश पटेल ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया था. कैनजी भी इसमें शामिल हुए. उन्होंने सुंदरकांड का पाठ करने के बाद हनुमान आरती की. इसके बाद दंडवत होकर भगवान को प्रणाम कर प्रसाद भी लिया. पटेल ने कहा कि कैनजी की हिंदू धर्म के प्रति आस्था को देखकर वह भी आश्चर्यचकित हैं.

छतरपुर जापानी पर्यटक ने धर्म परिवर्तन किया

शुद्ध उच्चारण में पढ़ते हैं मंत्र : कैनजी ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नाम सुमित रख लिया है. अब पूजा पाठ करना उनकी नियमित दिनचर्या बन गया है. सुमित शुद्ध उच्चारण के साथ ही गायत्री मंत्र भी धाराप्रवाह पढ़ते हैं. सुमित के भारतीय मित्र खजुराहो निवासी अविनाश तिवारी ने कहा, 'हमारी मुलाकात दिल्ली में हुई थी. इस दौरान कैनजी ने हिंदुत्व को जाना और समझा. उन्हें हिंदू धर्म अच्छा लगने लगा.'

chhatarpur japanese tourist converted to hinduism
खजुराहो में जापानी पर्यटक ने धर्म परिवर्तन किया

एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

japanese tourist convert to hinduism in khajuraho
छतरपुर जापानी पर्यटक ने धर्म परिवर्तन किया

हिंदुत्व के प्रति गहरी आस्था: अविनाश तिवारी ने बताया कि सुमित बनारस जाकर अभिषेक भी कर चुके हैं. हिंदुत्व के प्रति इनकी बहुत गहरी आस्था है. गुरुवार को खजुराहो पहुंचकर इन्होंने हनुमान मंदिर में पूरे लगन के साथ पूजा-अर्चना भी की. यहां लोगों से मिलकर और खजुराहो का इतिहास जानने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की. सुमित ने कहा कि वे जापान में अपने लोगों के बीच जाकर हिंदू धर्म का प्रचार भी करेंगे.

छतरपुर। आस्था और विश्वास का दूसरा नाम ही धर्म है. शायद यही कारण है कि जापानी पर्यटक कैनजी सिमी सनातन धर्म के प्रति रामकृष्ण आश्रम के माध्यम से इतना ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया. खजुराहो के त्रिलोखर धाम हनुमान मंदिर में सुंदर कांड के दौरान उन्होंने हिंदू धर्म की दीक्षा ली. यहां स्थानीय इंजीनियर ओम प्रकाश पटेल ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया था. कैनजी भी इसमें शामिल हुए. उन्होंने सुंदरकांड का पाठ करने के बाद हनुमान आरती की. इसके बाद दंडवत होकर भगवान को प्रणाम कर प्रसाद भी लिया. पटेल ने कहा कि कैनजी की हिंदू धर्म के प्रति आस्था को देखकर वह भी आश्चर्यचकित हैं.

छतरपुर जापानी पर्यटक ने धर्म परिवर्तन किया

शुद्ध उच्चारण में पढ़ते हैं मंत्र : कैनजी ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नाम सुमित रख लिया है. अब पूजा पाठ करना उनकी नियमित दिनचर्या बन गया है. सुमित शुद्ध उच्चारण के साथ ही गायत्री मंत्र भी धाराप्रवाह पढ़ते हैं. सुमित के भारतीय मित्र खजुराहो निवासी अविनाश तिवारी ने कहा, 'हमारी मुलाकात दिल्ली में हुई थी. इस दौरान कैनजी ने हिंदुत्व को जाना और समझा. उन्हें हिंदू धर्म अच्छा लगने लगा.'

chhatarpur japanese tourist converted to hinduism
खजुराहो में जापानी पर्यटक ने धर्म परिवर्तन किया

एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

japanese tourist convert to hinduism in khajuraho
छतरपुर जापानी पर्यटक ने धर्म परिवर्तन किया

हिंदुत्व के प्रति गहरी आस्था: अविनाश तिवारी ने बताया कि सुमित बनारस जाकर अभिषेक भी कर चुके हैं. हिंदुत्व के प्रति इनकी बहुत गहरी आस्था है. गुरुवार को खजुराहो पहुंचकर इन्होंने हनुमान मंदिर में पूरे लगन के साथ पूजा-अर्चना भी की. यहां लोगों से मिलकर और खजुराहो का इतिहास जानने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की. सुमित ने कहा कि वे जापान में अपने लोगों के बीच जाकर हिंदू धर्म का प्रचार भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.