ETV Bharat / state

सीधी के बाद छतरपुर में घिनौना काम: गुस्से में आकर दलित के चेहरे और शरीर पर लगाया मल, पुलिस जांच में जुटी - सीधी के बाद छतरपुर में घिनौना काम

मध्य प्रदेश के छतरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दलित युवक का उच्च जाति के युवक को छूना इतना नागवार गुजरा कि उसने दलित के चहरे पर मानव मल लगा दिया.

smeared on Dalit youth face in Chhatarpur
छतरपुर में दलित युवक के चेहरे पर लगाया मानव मल
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 1:17 PM IST

गुस्से में आकर दलित के चेहरे और शरीर पर लगाया मल

छतरपुर। सीधी जिले में आदिवासी के मुंह पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करने का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि अब प्रदेश के छतरपुर से एक और मामला सामने आया है. दरअसल छतरपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिकौरा में शनिवार को एक पटेल समाज के व्यक्ति ने एक दलित के चेहरे पर मल फेंक दिया. फिलहाल दलित की शिकायत पर महाराजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.

गुस्से में आकर चेहरे पर लगाया मल: बताया जा रहा है कि छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर बिकौरा गांव में कुछ लोग पंचायत के लिए नाली के निर्माण में लगे हुए थे. इसी बीच दो-तीन मजदूरों के बीच एक दूसरे के कपड़े खराब करने का सिलसिला चल रहा था, जहां रामकृपाल पटेल नाम के एक व्यक्ति ने पाल समाज के आदमी पर कीचड़ फेंक दिया, इसके बाद पाल समाज के व्यक्ति ने आरोपी रामकृपाल पटेल पर मिक्चर मशीन का ग्रीस लगा दिया और इसके बाद बात आगे बढ़ी तो रामकृपाल पटेल ने गुस्से में आकर पीड़ित के चेहरे पर मल लगा दिया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पुलिस ने किया मामला दर्ज: मामला जब आगे बढ़ा तो थाने तक पहुंचा, इसके बाद महाराजपुर थाना पुलिस ने पीड़ित ने की रिपोर्ट पर रामकृपाल पटेल के खिलाफ धारा 294, 506 तथा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी के हिरासत में लिए जाने की भी खबर है."

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार शाम को बताया कि "छतरपुर घटना के संबंध में ओबीसी समुदाय से आने वाले आरोपी रामकृपाल पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. पीड़ित ने शनिवार को पुलिस से संपर्क किया था और उसने बताया था कि गलती से निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जा रहे ग्रीस लगे हाथों से उसने रामकृपाल पटेल को छू लिया था. इसके बाद पटेल ने मानव मल उसके सिर और चेहरे सहित शरीर पर लगा दिया. इसके अलावा पीड़ित ने ये भी कहा है कि पटेल ने उसे जातिगत आधार पर अपमानित किया है.

कुछ इनपुट पीटीआई से लिया गया

गुस्से में आकर दलित के चेहरे और शरीर पर लगाया मल

छतरपुर। सीधी जिले में आदिवासी के मुंह पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करने का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि अब प्रदेश के छतरपुर से एक और मामला सामने आया है. दरअसल छतरपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिकौरा में शनिवार को एक पटेल समाज के व्यक्ति ने एक दलित के चेहरे पर मल फेंक दिया. फिलहाल दलित की शिकायत पर महाराजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.

गुस्से में आकर चेहरे पर लगाया मल: बताया जा रहा है कि छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर बिकौरा गांव में कुछ लोग पंचायत के लिए नाली के निर्माण में लगे हुए थे. इसी बीच दो-तीन मजदूरों के बीच एक दूसरे के कपड़े खराब करने का सिलसिला चल रहा था, जहां रामकृपाल पटेल नाम के एक व्यक्ति ने पाल समाज के आदमी पर कीचड़ फेंक दिया, इसके बाद पाल समाज के व्यक्ति ने आरोपी रामकृपाल पटेल पर मिक्चर मशीन का ग्रीस लगा दिया और इसके बाद बात आगे बढ़ी तो रामकृपाल पटेल ने गुस्से में आकर पीड़ित के चेहरे पर मल लगा दिया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पुलिस ने किया मामला दर्ज: मामला जब आगे बढ़ा तो थाने तक पहुंचा, इसके बाद महाराजपुर थाना पुलिस ने पीड़ित ने की रिपोर्ट पर रामकृपाल पटेल के खिलाफ धारा 294, 506 तथा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी के हिरासत में लिए जाने की भी खबर है."

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार शाम को बताया कि "छतरपुर घटना के संबंध में ओबीसी समुदाय से आने वाले आरोपी रामकृपाल पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. पीड़ित ने शनिवार को पुलिस से संपर्क किया था और उसने बताया था कि गलती से निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जा रहे ग्रीस लगे हाथों से उसने रामकृपाल पटेल को छू लिया था. इसके बाद पटेल ने मानव मल उसके सिर और चेहरे सहित शरीर पर लगा दिया. इसके अलावा पीड़ित ने ये भी कहा है कि पटेल ने उसे जातिगत आधार पर अपमानित किया है.

कुछ इनपुट पीटीआई से लिया गया

Last Updated : Jul 23, 2023, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.