छतरपुर। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के गर्रौली चौकी क्षेत्र बांछौरा गांव में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष बंदूक लिए हुए दिख रहे हैं. पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं व्यापारी राजेश साहू ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह परिहार पर गुंडागर्दी कर शराब के लिए पैसे न देने पर फायर करने एवं माल भर ले जाने का आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यापारी को माल बेचने के बाद पैसे न देने पर नीयत खराब करने का आरोप लगाया है.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगे शराब के लिए पैसे: जनकारी के मुताबिक, गर्रौली चौकी क्षेत्र के बांछौरा गांव निवासी पिछड़ा वर्ग प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश साहू गल्ला व्यापारी हैं. राजेश गांव से माल खरीदकर नौगांव में बड़े व्यापारियों को बेचता है. राजेश साहू ने बताया कि ''शुक्रवार की शाम 4 बजे के लगभग ट्रैक्टर पर माल लोड करके नौगांव बेचने जाने की तैयारी कर रहा था, तभी नौगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह परिहार ने उसके घर में आकर शराब के लिए रुपए मांगे, लेकिन पैसे देने से मना किया तो परिहार ने बंदूक से हवाई कर दिया और उसका माले ले गए. जिसके बाद से व्यापारी राजेश साहू दहशत में है.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
जांच में जुटी पुलिस: वहीं, नौगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि ''मैंने एक महीने पहले अपनी राई की फसल बेची थी, जिसका 21 हजार रुपए बकाया है. बार बार मांगने पर भी राजेश पैसे नहीं दे रहा था. साथ ही मेरे खेत के साझेदार ने मटर की फसल बेची थी जिसके 90 हजार रुपए बाकी हैं. हम शाम के समय दोनों फसलों के रुपए मांगने गए थे. इस मामले में नौगांव थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव ने बताया कि ''मामले की सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है''