छतरपुर। जिला कलेक्ट्रेट में पदस्थ चपरासी ने दफ्तर परिसर में ही आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, शख्स पहले शिक्षा विभाग में चौकीदार के रूप में पदस्थ था. उसे 2 साल पहले कलेक्ट्रेट में चपरासी तौर पर भेजा गया था. रोज की तरह बीती रात वह चौकीदारी कर रहा था, इसी दौरान उसने कलेक्ट्रेट परिसर में ही आत्महत्या कर ली.
नौकरी बदले जाने से तनाव में था: सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन उसके परिजन का कहना है कि वह कुछ दिन से काफी तनाव में था. वह शिक्षा विभाग में पदस्थ था लेकिन उसे कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया गया था. इस बात से वह परेशान था. फिलहाल, पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Must Read: क्राइम से जुड़ी खबरें |
40 वर्षीय व्यक्ति ने की खुदकुशी: उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के भाई ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था. जिसके कारण उसने ये जानलेवा कदम उठाया. मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिवार वालों के विस्तृत बयान होना बाकी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.