ETV Bharat / state

Chhatarpur Bheem Army: चंद्रशेखर रावण ने छतरपुर में खोला मोर्चा, बागेश्वर धाम पर विवादित बयान

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ छतरपुर में बड़ी जनसभा की. इस दौरान चंद्रशेखर रावण ने कथावाचकों और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा.

bheem army chief chandrashekhar ravan
भीम आर्मी चीफ ने छतरपुर में खोला मोर्चा
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 4:39 PM IST

भीम आर्मी चीफ ने छतरपुर में खोला मोर्चा

छतरपुर। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ छतरपुर में मोर्चा खोलते हुए बड़ी जनसभा की. इस दौरान चंद्रशेखर ने कथावाचकों पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी की है. चंद्रशेखर ने कहा कि तुम लोग अभी की सरकार के भरोसे बैठे हुए हो, याद रखना निजाम बदलेगा तो तुम्हारे एक-एक कारनामे की जांच की जाएगी. चंद्रशेखर ने पुलिस प्रशासन को लेकर कहा कि मैं आरडी प्रजापति के साथ खड़ा हूं जो भी आरडी प्रजापति के सामने आएगा, आंख दिखाएगा उसे पहले चंद्रशेखर का सामना करना पड़ेगा. चंद्रशेखर ने कहा कि अगर कोई पाखंडी हमें आंख दिखाएगा तो इलाज हो जाएगा, यही बताने मैं छतरपुर आया हूं.

छतपुर में भीम आर्मी का प्रदर्शन: हाल ही में छतरपुर के गढ़ा गांव में एक दलित परिवार के घर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालीग्राम ने मारपीट की थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. जिसका भीम आर्मी लगातार विरोध कर रही थी और इसी से नाराज होकर चंद्रशेखर रावण ने प्रदर्शन किया.

Must Read:- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ी खबरें...

जानिए क्या है पूरा मामला: छतरपुर के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज के एक परिवार में बेटी का विवाह कार्यक्रम था जिसमें पं. धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम अपने साथियों के साथ शामिल हुआ था. यहां उसने उत्पात मचाया और मौजूद लोगों को धमका भी रहा था. मुंह में सिगरेट, हाथों में पिस्तौल और गाली- गलौच करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. जिस पर पं. धीरेंद्र शास्त्री को सफाई तक देनी पड़ गई थी. जिसके बाद से पं. धीरेंद्र शास्त्री के विरोधी भी सोशल मीडिया में खासा सक्रिय हो गए थे. पं. धीरेंद्र शास्त्री ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कानून अपना काम करेगा और जो भी दोषी है उसे सजा देगा.

भीम आर्मी चीफ ने छतरपुर में खोला मोर्चा

छतरपुर। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ छतरपुर में मोर्चा खोलते हुए बड़ी जनसभा की. इस दौरान चंद्रशेखर ने कथावाचकों पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी की है. चंद्रशेखर ने कहा कि तुम लोग अभी की सरकार के भरोसे बैठे हुए हो, याद रखना निजाम बदलेगा तो तुम्हारे एक-एक कारनामे की जांच की जाएगी. चंद्रशेखर ने पुलिस प्रशासन को लेकर कहा कि मैं आरडी प्रजापति के साथ खड़ा हूं जो भी आरडी प्रजापति के सामने आएगा, आंख दिखाएगा उसे पहले चंद्रशेखर का सामना करना पड़ेगा. चंद्रशेखर ने कहा कि अगर कोई पाखंडी हमें आंख दिखाएगा तो इलाज हो जाएगा, यही बताने मैं छतरपुर आया हूं.

छतपुर में भीम आर्मी का प्रदर्शन: हाल ही में छतरपुर के गढ़ा गांव में एक दलित परिवार के घर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालीग्राम ने मारपीट की थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. जिसका भीम आर्मी लगातार विरोध कर रही थी और इसी से नाराज होकर चंद्रशेखर रावण ने प्रदर्शन किया.

Must Read:- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ी खबरें...

जानिए क्या है पूरा मामला: छतरपुर के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज के एक परिवार में बेटी का विवाह कार्यक्रम था जिसमें पं. धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम अपने साथियों के साथ शामिल हुआ था. यहां उसने उत्पात मचाया और मौजूद लोगों को धमका भी रहा था. मुंह में सिगरेट, हाथों में पिस्तौल और गाली- गलौच करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. जिस पर पं. धीरेंद्र शास्त्री को सफाई तक देनी पड़ गई थी. जिसके बाद से पं. धीरेंद्र शास्त्री के विरोधी भी सोशल मीडिया में खासा सक्रिय हो गए थे. पं. धीरेंद्र शास्त्री ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कानून अपना काम करेगा और जो भी दोषी है उसे सजा देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.