छतरपुर। मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग की लापरवाही अक्सर सामने आती रहती है. जिसका सीधा प्रभाव छात्र छात्राओं के भविष्य पर पड़ता है. ऐसे में जागरूक छात्र व उनके परिजन लड़ाई लड़ते हैं और सफलता भी हासिल होती है. कुछ ऐसा ही मामला छतरपुर जिले के एक छात्र के साथ देखने को मिला है. जिसने अपनी कढ़ी मेहनत व मशक्कत के साथ तीन वर्ष पूर्व 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की, लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते उसे एक विषय में कम नंबर मिले.
न्याय के लिए 3 साल भटका छात्र: छात्र को पूरा यकीन था कि वह सही है और शिक्षा विभाग ने इसमें लापरवाही की है. जिसकी उसने तीन वर्ष तक न्यायालय में लड़ाई लड़ी और अब उसे बड़े हुए अंकों वाली मार्कशीट सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले में शिक्षा तंत्र की लापरवाही की ऐसी तस्वीर उजागर हुई है, जिसमें एक छात्र को न्याय पाने के लिए 3 साल तक भटकना पड़ा. दरअसल मामला जिले के बड़ामलहरा का है. यहां के निवासी गणेश कुशवाहा ने वर्ष 2020 में 12वीं की परीक्षा पास की थी. लेकिन राजनीति विज्ञान में उसे कम नम्बर मिले थे.
बोर्ड से नहीं मिला न्याय: छात्र को यह सब कुछ आश्चर्य लगा, तो उसने उक्त विषय की रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया, लेकिन कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ. इसके बाद उसने तत्कालीन डीईओ को कॉपी जांच करने के लिए आवेदन दिया गया और डीईओ के आदेश पर जब उसकी कॉपी की जांच की गई तो उसे 32 अंक और अधिक मिले. लेकिन जब बढे़ हुए अंक का प्रतिवेदन लेकर छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल पहुंचा तो वहां उसे मान्य नहीं किया गया. छात्र को न्यायालय जाने के लिए कहा गया.
पैसा, समय सब बर्बाद: मजबूर छात्र ने न्याय के लिए जबलपुर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और 3 साल के संघर्ष के बाद अब उसे बढ़े हुए नंबरों की अंकसूची प्राप्त हुई है.जिसे पाकर छात्र खुश तो है, लेकिन दूसरी तरफ उसे इस बात का मलाल है कि न सिर्फ उसके 3 साल बर्बाद हुए, बल्कि न्याय पाने के लिए उसे दर-दर भी भटकना पड़ा. जिसमें उसका काफी पैसा भी खर्च हुआ. जिसकी भरपाई अब वह माध्यमिक शिक्षा मंडल और उसकी कॉपी की जांच करने वाली कमेटी से चाहता है. साथ ही भरपाई न होने पर उसने दोबारा से न्यायालय की शरण लेने की बात कही है.