छतरपुर। छतरपुर जिले के राम मंदिरों में आज भक्तों का तांता लगा रहा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने अयोध्या में हुए राम मंदिर भूमि पूजन की खुशियां मनाई. इस मौके पर जिले के मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किए गए. अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन होने के बाद आरती शुरू की गई, जिसके बाद ही तमाम भगवान श्री राम के मंदिरों में भी भक्तों का तांता लग गया. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने राम मंदिर निर्माण की खुशियां मनाई.
छतरपुर जिले के अजानभुज सरकार मंदिर में भी भक्तों के द्वारा भगवान श्री राम की आरती की गई, साथ ही तरह-तरह के अनुष्ठान भी किए गए. इस मंदिर का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना है और लोगों की इस मंदिर के प्रति गहरी आस्था है. ये मंदिर निर्मोही अखाड़े के अंतर्गत आता है, मंदिर के महंत भगवान दास के द्वारा इस मंदिर में आज तरह-तरह के अनुष्ठान कराए गए.
भगवा ब्रिगेड के सदस्यों के द्वारा आज तमाम मंदिरों में भगवान श्री राम की आरती की गई. भगवा ब्रिगेड के सदस्य विशाल सिंह राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'आज इस अवसर पर सभी लोग अयोध्या तो नहीं जा सकते थे, इसलिए जिले के हर मंदिर को अयोध्या बनाने की कोशिश की गई है.'
जिले के कई बड़े हनुमान मंदिरों और राम मंदिरों में इसी तरह की आरती एवं अनुष्ठान किए गए. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन करते हुए लोगों ने अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशियां मनाई.